नोएडा

CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं के BOARD EXAM की DATE SHEET, इस तारीख और समय पर होगी परीक्षा

Highlights

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2020 की 10वीं-12वीं की परीक्षा कराने की तैयारी कर ली पूरी
फरवरी माह में 10वीं और 12वीं के EXAM होंगे शुरू
जारी DATE SHEET के हिसाब से इस दिन और समय पर होंगे एग्जाम

नोएडाDec 23, 2019 / 04:31 pm

Nitin Sharma

नोएडा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले वर्ष यानि 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं की (BOARD EXAM) बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही (BOARD) बोर्ड द्वारा (DATE SHEET) डेटशीट जारी कर दी गई। डेटशीट के अनुसार 2019 की तरह 2020 में भी 15 फरवरी से (EXAM) परीक्षाएं शुरू होगी। इसमें 10वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च 2020 को खत्म होगी। तो वही 12वीं बोर्ड की अंतिम परीक्षा 30 मार्च 2020 को होगी।

CAA-NRC के विरोध में हिंसा के बाद वेस्ट यूपी के इन जिलों में शुरू हुआ INTERNET, प्रशासन ने दी परमिशन

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही रोक दी जाएगी एंट्री (ENTRY)

इस बार (BOARD EXAM) बोर्ड परीक्षा के दौरान (SCHOOL) स्कूल में एंट्री की समय सीमा को थोड़ा और पहले कर दिया गया है। यानि सुबह साढ़े दस बजे से (EXAM) परीक्षा होगी, लेकिन परीक्षा में पहुंचने वाले छात्रों को 10 बजे तक ही (Exam Hall) एग्जाम हॉल में एंट्री मिलेगी। ऐसे में एग्जाम देने वाले छात्र- छात्राओं को निर्धारित समय से किसी भी कीमत पर आधा घंटे पहले पहुंचना होगा। इसके बाद (Entry Closed) एंट्री बंद कर दी जाएगी। सुबह दस बजे एंट्री लेने के बाद छात्र-छात्राओं को 10.15 बजे (Answer Sheet) उत्तर पुस्तिका बांटी जाएगी। इसके 15 मिनट बाद (Question Paper) प्रश्न पत्र दिये जाएंगे। 10.30 बजे से छात्रों को परीक्षा के लिए (Answer Sheet) उत्तर पुस्तिकाओं में लिखने की अनुमति होगी।

10वीं-12वीं के अलग-अलग विषय होगी इतनी परीक्षा

शिक्षकों के अनुसार इस बार 10वीं बोर्ड की 77 विषय और 12वीं बोर्ड की कुल 116 विषयों की परीक्षाएं होंगी। इनमें भाषाओं के साथ ही मुख्य विषय भी शामिल हैं। इसकी (Date Sheet) डेटशीट (CBSE BOARD) सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है। इनमें दसवीं बोर्ड की होम साइंस की डेटशीट इस प्रकार है।

सीबीएसई ने CTET परीक्षा की Answer key जारी, 25 दिसंबर तक आपत्ति कराएं दर्ज

10 वीं बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख

17 फरवरी 2020 – (Home Science) होम साइंस

26 फरवरी 2020 – (English Communicative) इंग्लिस कॉम्युनिकेटिव , इंग्लिश लैंग्वेज व लिट्रेचर
29 फरवरी 2020 -(Hindi) हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी

4 मार्च 2020- (Science) साइंस थ्योरी, साइंस प्रैक्टिकल

7 मार्च 2020- (Sanskrit) संस्कृत

12 मार्च 2020- (Math’s) मैथ्स स्टैंडर्ड, मैथ्स बैसिक

18 मार्च 2020- (Social Science) सोशल साइंस
20 मार्च 2020- (Computer Application) कंप्यूटर एप्लिकेशन

————————————————-

12वीं बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख

22 फरवरी 2020- (Psychology) साइक्लोलॉजी

24 फवरी 2020- (Physical Education) फिजिकल एजुकेशन

27 फरवरी 2020-(English) इंग्लिश इलेक्टिव व इंग्लिश कोर
28 फरवरी 2020- (Urdu) उर्दू कोर एवं इलेक्टिव, संस्कृति कोर एवं इलेक्टिव

2 मार्च 2020- (Physics) फिजिक्स

3 मार्च 2020- (History) हिस्ट्री

5 मार्च 2020-(Account) अकाउंट्स

6 मार्च 2020-(Political Science) पॉलिटिकल साइंस
7 मार्च 2020- (Chemistry) कैमिस्ट्री

13 मार्च 2020- (Economics) इकोनॉमिक्स

14 मार्च 2020- (Biology) बॉयोलॉजी

17 मार्च 2020-(Maths) मैथ्स

20 मार्च 2020- (Hindi) हिंदी कोर एवं इलेक्टिव

23 मार्च 2020- (Geography) जियोग्राफी
24 मार्च 2020-(Business Studies) बिजनेस स्टडीज

26 मार्च 2020-(Home Science) होम साइंस

28 मार्च 2020- (BioTechnology) बॉयोटेक्नोलॉजी

30 मार्च 2020- (Sociology) सोशाेलॉजी

 

Hindi News / Noida / CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं के BOARD EXAM की DATE SHEET, इस तारीख और समय पर होगी परीक्षा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.