यह भी पढ़ें
भाजपा के इस कद्दावर नेता के बारे में बोले देवबंदी उलेमा, ‘उनके खून में कांग्रेस है और पूरा घराना कांग्रेसी’
अनन्या को भूगोल, इतिहास, मनोविज्ञान, इकॉनोमिक्स में 100 में 100 जबकि अंग्रेजी में 100 में से 99 अंक मिले। वहीं, गाजियाबाद की ही अनुष्का चंद्रा 498 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। जबकि नोएडा की ही सुप्रिया कौशिक 497 अंक (कैंब्रिज पब्लिक स्कूल), मेरठ की अनन्या सिंह (मेरठ पब्लिक स्कूल) 497 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। इन लड़कियों ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनके साथ ही गाजियाबाद के नकुल गुप्ता 497 अंक (दिल्ली पब्लिक स्कूल), क्षितिज आनंद 497 अंक (एसएजे पब्लिक स्कूल) भी तीसरे स्थान पर रहे। इनके अलावा जयपुर की चाहत बोधराज, लुधियाना की आस्था बंबा और हरिद्वार की तनुजा कापड़ी ने भी 497 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें
उपचुनाव: जानिए नूरपुर की गली-गली में क्यों बज रहा है ये गाना, बदल सकता है चुनाव का रुख
टॉपर मेघना श्रीवास्तव को विषयवार मिले अंक
कुल अंक-499
भूगोल-100
इतिहास-100
मनोविज्ञान-100
इकॉनोमिक्स-100
अंग्रेजी-99
यह भी पढ़ें
कैराना-नूरपुर उपचुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं से कह दी ऐसी बात कि भाजपा में मची खलबली
छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखने के बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र cbse.examresults.net, results.nic.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in पर लॉगइन करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
कैराना उपचुनावः मतदान से पहले लोकदल को लगा बड़ा झटका, प्रत्याशी ने थाम लिया इस दल का दामन
इस वर्ष कुल 28 लाख विद्यार्थियों ने CBSE Class 10 और Class 12 की परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र-छात्रों ने पंजीकरण कराया था। देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी। हालांकि देश के कई हिस्सों में पेपर लीक होने की खबरों के चलते एक पेपर को रद्द करना पड़ा था। 25 अप्रैल को इकनॉमिक्स का पेपर फिर से कराया गया था। पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई और 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे। इस बार 10वीं का रिजल्ट 29 या 30 मई को आने की संभावना है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट- 1- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं। 2- Central Board of Secondary Education CBSE Class 12th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 3- इसके बाद अपने एडमिट कार्ड की जानकारी एंटर करें।
4- CBSE Result 2018 डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।