यह भी पढ़ें
जानिए – सीबीआई ने आईएएस बी चंद्रकला के आवास पर क्यों मारा छापा
सीबीआई ने मारा छापा शनिवार को आईएएस बी. चंद्रकला के सफायर अपार्टमेंट (सरोजनी नायडू मार्ग) में छापेमारी की। यह छापा हाईकोर्ट के आदेश पर मारा गया है। मामला हमीरपुर में अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। चंद्रकला हमीरपुर की डीएम रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहीं बी. चंद्रककला ने अभी 1 जनवरी को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर सभी को नववर्ष की बधाई दी थी। उनकी प्रसिद्धि का पता इसी से लगाया जा सकता है कि इस बधाई संदेश पर 88 हजार एंगेजमेंट हैं। जबकि 12 हजार लोगों ने कमेंट किया है। इस पोस्ट को 3257 लोगों ने शेयर किया है। इससे पहले उनकी दिल्ली मेट्रो की एक फोटो भी चर्चा में रही थी। यह फोटो उन्होंने 6 अगस्त 2018 को अपने पेज पर शेयर की थी। इसे भी 2684 लोगों ने शेयर किया था और 76 हजार से ज्यादा एंगेजमेंट आए थे। यह भी पढ़ें