शुक्रवार सुबह पहुंच गई थी घर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई की टीम शुक्रवार सुबह संजय कुमार श्रीवास्तव के घर पर पहुंच गई थी। इसके अलावा सीबीआई ने नोएडा के सेक्टर-24 स्थित आयकर भवन में भी छापा मारा था। एसके श्रीवास्तव यहां आयकर आयुक्त (अपील) के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने करीब 13 घंटे तक आयकर भवन को खंगाला है। यहां से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है। शुक्रवार रात को सीबीआई टीम आयकर भवन से गई।
यह भी पढ़ें
इंश्योरेंस कंपनी की महिला ट्रेनिंग मैनेजर ने हिंडन नदी में लगाई छलांग, खोज में जुटे गोताखोर
1.30 करोड़ रुपये मिले बैंक खातों में सीबीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार, संजय श्रीवास्तव के आवास और कार्यालय समेत 13 जगहों पर छापे मारे गए हैं। इसमें टीम को 2.47 करोड़ के जेवर, 16.14 लाख रुपये कैश और 10 लाख रुपये की घड़ियां मिली हैं। इसके अलावा श्रीवास्तव और उनके परिवार के बैंक खातों में करीब 1.30 करोड़ रुपये बैंलेस का भी पता चला है। कार्रवाई में एक बैंक लॉकर के बारे में भी जानकारी मिली है। सीबीआई ने श्रीवास्तव के खिलाफ अनुचित लाभ के लिए बैकडेट में अपील आदेश देने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। अभी जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें