तलाक के लिए वकील के पास गर्इ महिला के साथ किया एेसा कांड, महिला ने यहां लगार्इ गुहार
सीबीआर्इ ने यादव सिंह समेत उसके परिवार के इन लोगों पर दर्ज किया था मुकदमा
जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण में हुए टेंडर घोटाले से लेकर आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने यादव सिंह, उसकी पत्नी कुसुमलता, बेटे सन्नी यादव, बेटी गरिमा भूषण, करुणा सिंह और बहू श्रेष्ठा सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया था।जिसके बाद सीबीआर्इ ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने यादव सिंह की पत्नी, बेटे, बेटी के खिलाफ पिछले साल ही चार्जशीट दाखिल करने पर संज्ञान लिया था। लेकिन इसमें यादव सिंह की बहू के विषय में कोर्ट ने दोबारा जांच के आदेश दिये थे। इसी के बाद दोबारा जांच कर मंगलवार को यादव सिंह की बहू श्रेष्ठा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गर्इ। इस चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया।
मंदसौर गैंगरेप के बाद यहां बच्चियों को दी जा रही सुरक्षित रहने की ट्रेनिंग
यादव सिंह के सीएम की निरस्त हुर्इ जमानत अर्जी
वहीं यादव सिंह के सीए रहे मोहन राठी को सीबीआई कोर्ट ने कुछ दिन पहले सरकारी गवाह बनाए जाने का आदेश पारित किया था। आदेश पारित किए जाने के बाद मोहन राठी के वकील ने कोर्ट में 27 जून 2018 को अर्जी दाखिल करते हुए राठी को जेल से रिलीज किए जाने की गुहार लगाई थी।लेकिन मंगलवार कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी।इसकी वजह उन्होंने मोहन राठी के बाहर जाकर यादव सिंह के परिवार से मिलने समेत जांच प्रभावित को कारण बताते हुए अर्जी दाखिल कर दी।