नोएडा

70 वर्षीय बुजुर्ग चला रहे थे कार, तभी पैर में खून का संचार हो गया बंद, फिर जो हुआ

कार की चपेट में आ कर आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं कार की टक्कर लगने के बाद ई-रिक्शा 10 फीट तक घसीटता चला गया।

नोएडाOct 16, 2018 / 01:17 pm

Rahul Chauhan

भीड़भाड़ वाले इलाके में 70 वर्षीय बुजुर्ग चला रहे थे कार, तभी पैर में खून का संचार हो गया बंद और…

नोएडा। सेक्टर-5 में एक कार ने अनियंत्रतित होकर पहले तो सवारी से भरे ई-रिक्शा को टक्कर मर दी, इसके बाद बाइक और एक ठेले पर जा चढ़ी। कार की चपेट में आ कर आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं कार की टक्कर लगने के बाद ई-रिक्शा 10 फीट तक घसीटता चला गया। हादसे के वक्त सब्जी मंडी में काफी भीड़ थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और चालक को हिरासत में ले कर जांच शुरू कर दी है। कार चालक का कहना है की उसका पैर ब्रेक के बजाए रेस पर पड़ गया। जिसके कारण कर अनियंत्रतित हो गयी जिससे ये हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें

इंजीनियर की पत्नी के साथ युवकों ने किया गंदा काम तो घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई पीड़िता

नोएडा के जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मुरारी लाल, शीला देवी, रोशन कुमार, जगन लाल, सुरेंद्र मिश्रा और ई-रिक्शा चालक फयाज खान नोएडा के सैक्टर 5 की सब्जी मंडी में कार द्वारा रौंध दिये जाने के बाद घायल हो गए। हादसे में सुरेंद्र, रोशन और जगन लाल को गंभीर हालत में दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इनमें सुरेंद्र के पैर की तीन जगह से हड्डी टूटी बताई गई है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर में दिन निकलते ही जेठानी-देवरानी की मौत

पुलिस ने कार चला रहे 70 वर्षीय प्रमोद गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रमोद गुप्ता का कहना है कि किसी काम से वह सेक्टर-5 की तरफ जा रहे थे। इस दौरान हरौला सब्जी मंडी में उनके पैर का रक्त संचार रुक गया और पैर में सुन्नपन आ गया। तभी एक ई-रिक्शा उनके सामने आ गया। जब उन्होंने कार के ब्रेक लगाने की कोशिश की तो ब्रेक की जगह रेस पर उनका पैर पड़ गया। इससे कार रुकने के बजाए तेज गति से दौड़ने लगी। कार एक ठेले व बाइक को रौंदते हुए ई-रिक्शा में जा टकराई। एसपी सिटी सुधा सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Noida / 70 वर्षीय बुजुर्ग चला रहे थे कार, तभी पैर में खून का संचार हो गया बंद, फिर जो हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.