कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी के बाद जो मतदाता मतदान से वंचित रह गए थे वे देर शाम लगभग 6 बजे से कुछ समय पहले ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे, जिसके चलते वहां लगभग शाम 8 बजे तक मतदान चला। हालांकि विपक्षी पार्टियां लगातार आरोप लगा रही हैं कि ईवीएम खराब होने के कारण काफी मतदाता बिना वोट दिए ही अपने घर चले गए। अगर सुबह से शाम पांच बजे तक हुए मतदान के प्रतिशत पर गौर किया जाए तो शाम होते-होते वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिसके चलते कहा जा रहा है कि शाम ढलने के बाद ही वोटर वोट डालने बूथ पर पहुंचे।
नूरपुर के 351 मतदान स्थलों में से अभी भी कई मतदान स्थलों पर 6 बजे के बाद पहुंचे मतदान स्थल पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रखा है।लगभग रात्रि 8 बजे के आस पास कितना कुल मतदान हुआ इसका पता चलेगा। क्षेत्र की जनता ने विकास और सरकार की योजनाओं को लेकर मतदान किया है।
नूरपुर उपचुनाव में सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने घर से निकले और जमकर वोटिंग की सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदाता अपने घरों से निकलकर वोट डाल चुके थे। उसके बाद मतदान प्रतिशत 3 बजे 48 और 5 बजे 57 प्रतिशत तक रहा। सपा गठबंधन प्रत्यशी नईमुल हसन और भाजपा प्रत्यशी अवनी सिंह मतदान स्थलों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लेते रहे। इस क्षेत्र की कई ईवीएम मशीनों में खराबी को लेकर घण्टों तक मतदान रुका रहा। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की मौजूदगी में आज का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया है। इस मतदान के बाद अब 31 मई को इस सीट के प्रत्याशी की जीत के लिये मतगणना होनी है।
इस चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने काफी संख्या में घर से निकलकर रोज़े के दिन मतदान देने का काम किया है। उधर हिन्दू मतदाता की संख्या मतदान स्थलों पर कम देखने को मिली है। इस क्षेत्र के लोगों ने किसान कर्ज,बिजली बढ़ोतरी, महिला पेंशन और अन्य योजनाओं को लेकर भले ही इस क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, लेकिन इस चुनाव में जीत हार के परिणाम में जातिगत वोट समीकरण भी काफी मायने रखेंगे। पोलिंग पार्टियां अब ईवीएम लेकर बिजनौर सेंट्रल वेयर हाउस के लिये रवाना हो गईं।
कैराना लोकसभा में आने वाली शामली जिले की 3 विधानसभाओं कैराना, शामली और थानाभवन में 54.41 प्रतिशत मतदान
कैराना लोकसभा उपचुनाव में रात 8:30 बजे तक मतदान जारी था और दर्जनभर से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइन में लगे हुए थे। इनमें मुख्य रूप से सहारनपुर जिले की विधानसभा गंगोह और नकुड़ में मतदाता लाइन में लगे हुए थे। रात 8:30 बजे तक गंगोह और नकुड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी रहने की वजह से पूरे कैराना लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत नहीं अपडेट हो सका।
कैराना लोकसभा का वोट प्रतिशत
कैराना में सुबह 7 बजे से लेकर 1 बजे तक 31.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा कैराना लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पांच विधानसभा सीट गंगोह पर 37.5 प्रतिशत, कैराना पर 46 प्रतिशत, शामली पर 42 प्रतिशत, नुकुड़ पर 39 प्रतिशत और थानाभवन विधानसभा सीट पर 40 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जबकि दोपहर तीन बजे तक कैराना में 41 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं शाम 5 बजे तक कैराना में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। जबकि गंगोह पर 47.1 प्रतिशत, कैराना पर 55 प्रतिशत, शामली पर 45 प्रतिशत, नुकुड़ पर 49.8 प्रतिशत और थानाभवन पर 49 प्रतिशत मतदान हुआ।
नूरपुर में पांच बजे तक इतने प्रतिशत डले वोट
अगर बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर चल रहे मतदान की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक यहां 35.50 प्रतिशत मतदान होने की बात कही गई। जबकि दोपहर तीन बजे तक नूरपुर में 48 प्रतिशत वोट डाले गए। वहीं शाम पांच बजे तक कुल 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं बिजनौर जिलाधिकारी अटल कुमार राय का कहना है कि 6 बजे तक जितने भी वोटर आएंगे सभी वोट डाल सकेंगे। फिर चाहे इसमें कितना भी समय लग जाए।
कैराना उपचुनाव:170 बूथों पर हो सकती है रीपोलिंग
कैराना लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभाओं में करीब 170 बूथों पर रिपोलिंग हो सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि रात 8:30 बजे तक नहीं हुई लेकिन फोर्स को रिलीव नहीं किया गया है और शामली में फोर्स को रोक लिया गया है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि रिपोलिंग पर विचार हो रहा है और नकुड गंगोह शामली कैराना और थाना भवन विधानसभा क्षेत्रों के उन बूथों की सूची बनाई जा रही है जिन पर 2 घंटे से अधिक समय तक पोलिंग रुका रहा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने गैर आधिकारिक रूप से दिए गए बयान में इस बात की पुष्टि की है कि चुनाव आयोग से बात चल रही है। अगर रीपोलिंग कराई गई तो बुधवार को होगी। मंगलवार को इस संबंध में चुनाव आयोग से बात होंगी और उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।