नोएडा

EVM में खराबी को लेकर अब भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से कर दी यह बड़ी मांग

भाजपा व गठबंधन प्रत्याशी दोनों ही कर रहे एक ही मांग ईवीएम खराबी की वजह से एक से डेढ़ घंटे का समय बर्बाद हुआ है, वहां अतिरिक्त समय दिया जाए

नोएडाMay 29, 2018 / 01:35 am

Rahul Chauhan

नोएडा। कैराना व नूरपुर उपचुनाव में बड़ी संख्या में ईवीएम में खराबी आने के बाद विपक्षी सपा-रालोद के नेताओं ने जहां मतदान के लिए निर्धारित 6 बजे के बाद मतदाताओं को मतदान करने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की वहीं अब भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से कुछ बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की है।
यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: विपक्ष द्वारा पुनर्मतदान की मांग पर चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब

एक ओर जहां लखनऊ में सपा-रालोद नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने रामगोपाल यादव व चौधरी अजीत सिंह के नेतृत्व में यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू से मुलाकात कर कहा कि ईवीएम खराबी की वजह से जिन बूथों पर एक से डेढ़ घंटे का समय बर्बाद हुआ है, वहां अतिरिक्त समय दिया जाए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत से मुलाकात कर कुछ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की।
यह भी पढ़ें
उपचुनाव वोटिंग: भीषण गर्मी के बीच 3 बजे तक कैराना में 41 व नूरपुर में 48 प्रतिशत मतदान

https://twitter.com/ANI/status/1001074667291983872?ref_src=twsrc%5Etfw
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने कहा कि 6 बजे तक जितने लोग पोलिंग बूथ पर लाइनों में लगे होंगे वे सब अपना वोट डालेंगे। साथ ही यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू ने भी कहा कि जितने लोग लाइनों में लगे होंगे हम उन सबके वोट डलवाएंगे चाहे रात के 12 ही क्यों न बज जाएं। आपको बता दें कि उपचुनाव में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद से ही कई क्षेत्रों से ईवीएम खराब होने की खबरें आई थीं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1001052840226381825?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें
कैराना उपचुनाव में मतदान के दौरान ग्रामीणों और पुलिस में झड़प के बाद दिखा ऐसा नजारा
उसके बाद भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी दोनों ने ही शामली, सहारनपुर और बिजनौर के जिला अधिकारियों से मतदाताओं को अतिरिक्त समय देने की मांग की थी। साथ ही सपा-रालोद और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। वहीं 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिसके चलते लगभग सात बजे तक मतदान होने की संभावना है।

Hindi News / Noida / EVM में खराबी को लेकर अब भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से कर दी यह बड़ी मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.