नोएडा

Bulldozer Action: 15 करोड़ की जमीन पर गरजा बुलडोजर, भूमाफिया ने किया था कब्जा

Bulldozer Action: नोएडा प्राधिकरण अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अब तक करोड़ों रुपए की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है।

नोएडाJul 26, 2024 / 12:59 pm

Aman Pandey

Bulldozer Action: नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण को हटाने का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-44 में अभियान चलाकर करीब तीन हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
बीते कई दिनों से चल रहे अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण ने 2020 से लेकर अब तक करीब 2000 करोड़ की जमीन अवैध कब्जा मुक्त कराई है। भूमाफिया इस जमीन के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर रहे थे। ये जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2031 में शामिल है। यह जमीन आवासीय श्रेणी में आती है।

भूमाफिया ने बाउंड्री और गेट लगाकर किया था कब्जा

प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-44 के सदरपुर गांव में करीब तीन हजार वर्ग मीटर जमीन प्राधिकरण अधिसूचित और कब्जा प्राप्त जमीन है। भू माफियाओं ने इस जमीन के चारों ओर बाउंड्री कराकर गेट लगा दिया था।

नोटिस की अनदेखी के बाद हुई कार्रवाई

जब प्राधिकरण को इसकी जानकारी मिली तो नियमानुसार पहले नोटिस जारी कर इसे तत्काल हटाने को कहा गया। जब उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा तो शुक्रवार सुबह प्राधिकरण 50 लोगों की टीम और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची। जब तक अतिक्रमणकर्ता कुछ समझता प्राधिकरण ने बाउंड्री वॉल और गेट को तोड़ते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया।
यह भी पढ़ें

अमित शाह मानहानि मामलाः सुल्तानपुर में जज के सामने पेश हुए राहुल गांधी, बोले- ‘मैं निर्दोष हूं’

इस जमीन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आकी जा रही है। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण 2020 से अब तक करीब 5 लाख वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा चुका है। इसकी कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपए के आसपास है।

Hindi News / Noida / Bulldozer Action: 15 करोड़ की जमीन पर गरजा बुलडोजर, भूमाफिया ने किया था कब्जा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.