बताया जा रहा है कि अब तक दो शवों की पहचान की जा चुकी हा जबकि तीसरे शव की अभी तक पहचान नहीं हुई है। वहीं मृतकों में फतेहगढ़ शमशाद जबकि दूसरे के हाथ पर रंजीत नाम गुदा हुआ जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसका नाम रंजीत है। हालाकि ये कहां का रहने वाला था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक चार मंजिला पुरानी इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे,लेकिन अचानक पुरानी इमारत बगल में ही बन रहे निर्माणाधीन इमारत पर गिर गई जिससे ये बड़ा हदसा हो गया। पुरानी इमारतों में जहां परिवार के कई लोग रहे रहे थे और उऩके दबे होने की आशंका है वहीं नई इमारत में कुछ मजदूर सो रहे थे। जब ये हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद से ही लगातार राहत-बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है इसलिए डॉग स्कवॉयड की मदद से जीवितों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है। वहीं इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि दोषी कौन हैं यह बाद का विषय है अभी प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने भी मामले में संज्ञान लिया है और हर संभव राहत पहुंचाने का आदेश दिया है।
वहीं इस हादसे के बाद से ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। एडीजी जोन और एसएसपी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। वहीं प्रशासन की ओर से थाना बिसरख में उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। वहीं इस मामले में तीन आरोपी गंगा शरण द्विवेदी दिनेश, संजय को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।