नोएडा

LIVE UPDATE ग्रेटर नोएडा हादसा : हाथ पर गुदा हुआ था नाम जिससे शव की हुई पहचान

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके इमारत गिरने अब तक तीन लोगों की मौत, दो शवों की हुई पहचान

नोएडाJul 18, 2018 / 03:34 pm

Ashutosh Pathak

LIVE UPDATE: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारते ढहीं, अब तक तीन शव बरामद

नोएडा। मंगलवार की रात करीब 9-30 बजे सभी अपने काम को निपटा कर निंद की चादर ओढ़ने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। शाहबेरी गांव में एक चार मंजिला और एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर ढह गई। घटना के बाद से ही मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है। हादसे में अब तक तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि अब तक दो शवों की पहचान की जा चुकी हा जबकि तीसरे शव की अभी तक पहचान नहीं हुई है। वहीं मृतकों में फतेहगढ़ शमशाद जबकि दूसरे के हाथ पर रंजीत नाम गुदा हुआ जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसका नाम रंजीत है। हालाकि ये कहां का रहने वाला था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक चार मंजिला पुरानी इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे,लेकिन अचानक पुरानी इमारत बगल में ही बन रहे निर्माणाधीन इमारत पर गिर गई जिससे ये बड़ा हदसा हो गया। पुरानी इमारतों में जहां परिवार के कई लोग रहे रहे थे और उऩके दबे होने की आशंका है वहीं नई इमारत में कुछ मजदूर सो रहे थे। जब ये हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद से ही लगातार राहत-बचाव कार्य जारी है।
greater noida
बताया जा रहा है कि अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है इसलिए डॉग स्कवॉयड की मदद से जीवितों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है। वहीं इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि दोषी कौन हैं यह बाद का विषय है अभी प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने भी मामले में संज्ञान लिया है और हर संभव राहत पहुंचाने का आदेश दिया है।
वहीं इस हादसे के बाद से ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। एडीजी जोन और एसएसपी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। वहीं प्रशासन की ओर से थाना बिसरख में उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। वहीं इस मामले में तीन आरोपी गंगा शरण द्विवेदी दिनेश, संजय को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
देखें वीडियो: नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी में 2 इमारतें गिरीं, 3 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Hindi News / Noida / LIVE UPDATE ग्रेटर नोएडा हादसा : हाथ पर गुदा हुआ था नाम जिससे शव की हुई पहचान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.