नोएडा के सेक्टर-31 के निठारी गांव में बिजेंद्र गुर्जर का मकान है। यह मकान 90 क्वार्टर के नाम से मशहूर है। यह मकान बेहद पुराना और जर्जर हालत में था। इस मकान को तोड़ा जा रहा था उसी दौरान ही पूरा मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में वहां से गुजर कुछ लोग मलबे की चपेट में आ गए। इसमें एक 10 साल के बच्चे की जिला अस्पताल में मौत हो गई। उस गली से गुजर रहे लोग उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में बरखा शर्मा और सोनाली यादव नाम की दो लड़कियां घायल हो गई हैं। जबकि एक बच्चे की मौत हो गई है। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
हादसे के बाद एक 10 साल के बच्चे को लाया गया था। उसकी मौत हो चुकी थी। लेकिन, अभी तक किसी ने भी उसकी बॉडी का क्लेम नहीं किया है। इसके अलावा एक 13 साल के बच्चे शकील को लाया गया था। उसके पैर में चोट थी। उसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। शकील का कहना है जब बिल्डिंग गिरी तो वह बिल्डिंग की उपर की मंजिल पर अपने फूफा के साथ था, इसलिए उसे कम चोट आई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए और घोषणा की मलबे के नीचे और कोई नहीं दबा है। वह किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस मामले की जांच सिटी मजिस्टेट करेगे और जिसके भी गलती और लापरवाही मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।