यह भी पढ़ें: कैराना में हार के बाद इन मंत्रियों का छिन सकता है पद, मंत्रिमंडल में इनको मिल सकती है जगह बूंदी के लड्डू दान करें उनके अनुसार, विघ्नहर्ता भगवान गणेश सबके दुःख हरकर उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। इसके लिए गणेश जी की सही तरीके से पूजा करने की जरूरत है। इससे धन संपदा में भी वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह उठकर नित्य कर्म से निपटकर स्नान कर लें। इसके बाद कांसे की एक थाली लें और उस पर चंदन से ऊँ गं गणपतयै नमः लिखा। इसके साथ ही स्नान के बाद भी इस मंत्र का जाप करें। पूजा के दौरान थाली में बूंदी के पांच लड्डू रखें। फिर इसे किसी मंदिर ? में दान कर दें। पुजारी विनोद शास्त्री के मुताबिक, ऐसा करने से भक्त को अचानक धन लाभ हो सकता है।
यह भी पढ़ें: इस सपा नेता की जमीन पर बनेगा एयरपोर्ट दूर्वा घास चढ़ाएं इसके साथ ही दूर्वा घास की 11 या 21 गांठें भगवान गणेश को चढ़ाएं। दूर्वा घास को दूब घास भी कहा जाता है। पंडित विनोद शास्त्री का कहना है कि भगवान गणेश को बुधवार के दिन दूर्वा चढ़ाने से शुभ समाचार मिलता है। इसके साथ ही भगवान गणेश को अगर 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा घास चढ़ाई जाए तो यह सबसे उत्तम होगा। ऐसा करने से गणपति खुश होते हैं और सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
यह भी पढ़ें: धूप में खड़ी कार का 60 मिनट में कौन सा पार्ट कितना हो जाता है गर्म गाय को हरी घास खिलाएं उनका कहना है कि अगर घर में क्लेश हैं तो बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं। यह उपाय करने से क्लेश मिट जाएगा और घर में सुख और शांति का आगमन होता है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल में गड़बड़ी की ऐसे करें जांच और इन नंबरों पर करें इसकी शिकायत धन लाभ के लिए करें ये काम पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि जिनके पास धन की कमी हो, वह इस दिन उपाय करके अपनी धन संपदा में वृद्धि कर सकते हैं। इसके लिए भक्त को बुधवार के दिन घर के मंदिर में गणेश जी को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाना चाहिए। पूजा के बाद गुड़ और घी के भोग को गाय को खिला दें। इससे धन लाभ हो सकता है।