वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-नशे में धुत्त युवती ने मेट्रो स्टेशन पर काटा हंगामा की एेसी हरकत
दो घंटे से शुरू सम्मेलन आैर फिर
दरअसल बसपा बहुजन समाजवादी पार्टी का गौतमबुद्ध नगर जिले में पार्टी संगठन व बूथवार समीक्षा को लेकर बुधवार को दो दिवसीय सम्मेलन रखा गया था।यह कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू होना था।लेकिन तेज बारिश आैर प्रदेश अध्यक्ष जे एस कुशवाहा के न पहुंच पाने की वजह से यह दो घंटे की देरी से बारह बजे शुरू हुआ।इसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश के पूर्व मंत्री सिकंदराबाद के पूर्व विधायक वेदराम भाटी, जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह समेत अन्य मंडलों के अध्यक्ष पहुंचे।सभी लोग मंच पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कर रहे थे। इसबीच ही पार्टी के कर्इ नेता अध्यक्ष के सामने जाकर खड़े हो गये।
इस पूर्व विधायक के भार्इ पर हुआ जानलेवा हमला, भाजपा के लिए कह दी ये बड़ी बात
इस नेता को की निकालने की मांग कराया शांत
अचानक मंच पर पहुंचे नेताआें ने अपनी मांग के पूरा होने के बाद ही समीक्षा बैठक शुरू होने आैर उसमें बैठने की बात कहीं।वहीं इसको लेकर हंगामा होने लगा।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने मंच पर पहुंचे लोगों की बात सुनी। इस पर उन्होंने सभी नेताओं की मौजूदगी में बसपा के जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। साथी उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग की। वहीं मांग न मानने पर ये लोग हंगामा करने लगे।जिसके बाद बसपा के लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र डाढ़ा समेत बसपा के अन्य नेता आैर पदाधिकारियों ने इन कार्यकर्ताआें ने समझा बुझाकर शांत कराया।