बुधवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित बसपा सम्मेलन में सतवीर नागर को प्रभारी बनाए जाने का ऐलान किया गया। इसकी घोषणा बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी समसुद्दीन राइन ने की। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, सपा के जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी व सुनील चौधरी भी उपस्थित थे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता व नेता शामिल थे। इस अवसर पर राइन ने कहा कि सपा- बसपा गठबंधन की उत्तर प्रदेश में जबरदस्त लहर है। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार के पतन का अब समय आ गया है। अब उन्हें जनता उनकी असली जगह पर पहुंचाने की ठान चुकी है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश का नौजवान, किसान व सीमा पर तैनात जवान भाजपा सरकार की गलत नीतियों के शिकार हो रहे हैं। नौजवान बेरोजगार होकर घूम रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, और हमारे जवान कायराना हमलों में शहीद हो रहे हैं। इस मौके पर सपा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा -बसपा गठबंधन होने से दिल्ली में लोगों की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन पूरे देश में एक मिसाल कायम करेगा। मायावती ने नोएडा सीट ने गुर्जर कार्ड खेला है। अब बसपा के लिए सतवीर गुर्जर कितने फायदेमंद साबित होते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
आपको बता दें गौतमबुद्ध नगर सीट पर पहले विरेंद्र दाड़ा को नोएडा सीट से प्रभारी बनाया गया था लेकिन कुछ दिन बाद उनका पत्ता कट गया औऱ संजय भाटी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई और माना जा रहा था बीजेपी के गढ़ में सजंय भाटी बसपा का परचम लहराएंगे। लेकिन संजय भाटी का नाम विवाद, कंपनी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी में आने के बाद बसपा सुप्रीमों फरमान जारी कर उन्हें भी प्रभारी के पद से हटा दिया।