scriptतस्वीरें: बेहद खूबसूरत हैं बसपा सुप्रीमो मायावती की बहू, विदेशी फूलों से सजाया गया है स्‍टेज | Patrika News
नोएडा

तस्वीरें: बेहद खूबसूरत हैं बसपा सुप्रीमो मायावती की बहू, विदेशी फूलों से सजाया गया है स्‍टेज

आकाश आनंद की शादी आज यानी रविवार को गुरुग्राम के एंबिएंस डॉट रिसोर्ट में होगा। मायावती की बहू प्रज्ञा मेहंदी लगवाते नजर आ रही है। मायावती की बहू की मेहंदी तस्वीरें सामने आई हैं।

नोएडाMar 26, 2023 / 12:07 pm

Upendra Singh

marriage of mayawati's nephew
1/4

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी आज है। कल आकाश की दुल्हनियां के हाथ में मेहंदी लगी।

marriage of mayawati's nephew
2/4

गुरुग्राम के एंबिएंस डॉट रिसोर्ट में आकाश आंनद की शादी है। स्टेज को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। फूलों को न सिर्फ देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा विदेशों से भी मंगाए गए हैं।

marriage of mayawati's nephew
3/4

दूल्हा-दुल्हन के बैठने के लिए विशेष तरीके से स्टेज बनाया गया है। हाथी का स्टेच्यू भी लगाया गया है।

marriage of mayawati's nephew
4/4

मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी में दूसरे दल के नेताओं को नहीं बुलाया गया है। केवल परिवारिक लोग और बसपा के पदाधिकारी शादी में शामिल होंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Noida / तस्वीरें: बेहद खूबसूरत हैं बसपा सुप्रीमो मायावती की बहू, विदेशी फूलों से सजाया गया है स्‍टेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.