यह भी पढ़ें
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच फिर मुठभेड़, 2 बदमाश और एक दरोगा को लगी गोली-देखें वीडियो
दरअसल क्षेत्र बड़े रसूखदार रहे सत्यवीर पहलवान दिल्ली में रह रहे थे। लखनऊ के मलिहाबाद में उनका फार्म हाउस है। मंगलवार को वह लखनऊ आए थे और बर्लिंग्टन चौराहे के पास स्थित रॉयल कैफे होटल में ठहरे थे। सत्यवीर के साथ उनके कुछ समर्थक भी थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम वे सभी हजरतगंज स्थित सहारागंज मॉल घूमने गए थे। यह भी पढ़ें
आज शाम नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे ये दिग्गज बसपा नेता रात करीब 11 बजे वे रॉयल होटल लौटे। साथियों के अनुसार यहां पहुंचते ही उनकी हालत बिगड़ गई। तत्काल लोग उन्हें लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान सत्यवीर की मौत हो गई। यह भी पढ़ें
वकीलों ने कहा- केंद्र आैर प्रदेश सरकार की लापरवाही से नहीं मिल रही हार्इकोर्ट बेंच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी दीपक कुमार ने आशंका जताई है कि फूड प्वॉइजनिंग के चलते सत्यवीर पहलवान की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के परिवारीजन भी खबर पाकर लखनऊ पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्यवीर की साजिशन हत्या की गई है।