अटल बिहारी वाजपेयी से पहले इस दिग्गज पूर्व सांसद की मौत से शोक में डूबे लोग
आपको बता दे कि बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय संयोजक रह चुके जयप्रकाश को मायावती ने पिछले महीने दोनों पदों से हटाते हुए पार्टी से निकाल दिया था। बताया गया है कि मायवाती कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई जयप्रकाश की अमर्यादित टिप्पणी से नाराज थीं। अब जयप्रकाश ने अपने फेसबुक पर भीम आर्मी की तरफ से रविवार को दिल्ली में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम का पोस्टर पोस्ट करते हुए कार्यक्रम में जाने के अलावा समर्थकों के साथ इस संगठन में शामिल होने की बात कही है।
चंद्रशेखर उर्फ रावण की रिहाई के लिए देश की राजधानी में गरजी भीम आर्मी, देंखे वीडियाे
भीम आर्मी के संयोजक संजीव देहलवी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जयप्रकाश ने संस्थापक चंद्रशेखर से भीम आर्मी जॉइन कर संगठन के लिए काम करने की इच्छा प्रकट की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को वे अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मसले पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद मुनकाद अली ने कहा कि जिसे पार्टी से बहन जी ने निकाल दिया है, उसका चैप्टर हमारी पार्टी में बंद हो चुका है। अब हम उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते।लखनऊ में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए जयप्रकाश ने कहा था ‘राहुल गांधी पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। अगर वे अपने पिता राजीव गांधी पर गए होते, तो राजनीति में उनके सफल होने की कुछ उम्मीद होती। वे तो अपनी विदेशी मां पर गए हैं, मैं दावे से कह सकता हूं कि वे कभी सफल नहीं हो सकते हैं।’