जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर दें। क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी वेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बीएसएफ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई के 72 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बीएसएफ कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी बीएसएफ की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
भर्ती डिटेल्स एएसआई – 1 पद हेड कॉन्स्टेबल – 6 पद कॉन्स्टेबल – 65 पद योग्यता अगर योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए 10वीं पास या इसके समकक्ष परीक्षा पास और आईटीआई सर्टिफिकेट रखने वाले आवेदन कर सकेंगे।
भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बल भारत की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा में भारतीय सेना के साथ सीआरपीएफ, बीएसफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी का अहम योगदान होता है। बीएसएफ के जवानों को सीमा पर तैनात किया जाता है, जबकि भारतीय सेना के जवान सीमा से दूर रहते हैं और युद्ध के लिए खुद को तैयार करते हैं। साथ ही यह क्रॉस बोर्डर ऑपरेशन भी करती है। भारतीय सेना के जवानों को बीएसएफ के जवानों से ज्यादा सुविधा मिलती है, इसमें कैंटीन, आर्मी स्कूल आदि की सेवाएं शामिल है।