नोएडा

Patrika News @7PM: IIT जोधपुर के प्रोफेसर पर लगा रेप का आरोप, एक Click में पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी खबरें

– 35 वर्षीय महिला ने IIT जोधपुर के प्रोफेसर पर लगाया रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज
– रामपुर के एक डैम पर बने पुल को पूरा कराने के लिए जया प्रदा ने लोगों को दिया आश्वासन
– खनन माफिया पर प्रशासन ने लगाई रासुका
– तनाव के चलते डॉक्टर ने खुद को मारी गोली
– प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिल रहा लोन

नोएडाJun 07, 2019 / 06:27 pm

Rahul Chauhan

Patrika News @7PM: IIT जोधपुर के प्रोफेसर पर लगा रेप का आरोप, सरकार दे रही 25 लाख, एक Click में पढ़ें 5 बड़ी खबरें

नोएडा। पत्रिका के इस बुलेटिन में आप पढ़ सकते हैं दिनभर की बड़ी और ट्रेंडिंग खबरें। पहली खबर नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र से है। जहां 35 वर्षीय एक महिला ने आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। दूसरी खबर रामपुर की है। जहां जया प्रदा ने लालपुर डैम पर अधबने पुल कको पूरा कराने का लोगों को आश्वासन दिया। तीसरी खबर ग्रेटर नोएडा से है। जहां एक खनन माफिया पर प्रशासन द्वारा रासुका लगाई गई है। चौथी खबर बुलंदशहर से है, जहां एक डॉक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं पांचवी खबर नोएडा से है जहां प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सीमा लागत उद्योग के लिए 25 लाख और सेवा/उद्यम के लिए 10 लाख रूपये तक का ऋण देने के लिए लोगों को जागरुक किया गया।
 

पहली खबर

नोएडा। एक निजी कंपनी में काम करने वाली 35 वर्षीय महिला ने आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है प्रोफेसर उसे पहले मैथस पढ़ता था। प्रोफेसर ने उसे मिलने के लिए बुला लिया और हॉस्टल के कमरे में ले जाकर रेप किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह पढ़ें पूरी खबर : 35 वर्षीय महिला ने IIT जोधपुर के प्रोफेसर पर लगाया रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज

jaya prada
दूसरी खबर

रामपुर। पूर्व सांसद जया प्रदा लालपुर डैम पर पहुंची, जहां पर उन्होंने अधबने पुल का निरीक्षण किया। ज्या प्रदा ने इस्थानिये लोगों को भरोसा दिया कि भले वह यहां से चुनाव नहीं जीती, लेकिन रुके कार्यों को सरकार से कराने के लिए में लगातार लोगों के बीच में रहेंगी। लालपुर डैम का पुल अंग्रेजो के जमाने का बना हुआ है। छोटा होने के कारण आये दिन यहां जाम की समस्या रहती है।
 

dm
तीसरी खबर

ग्रेटर नोएडा. जेल में बंद एक खनन माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने एनएसए की कार्रवाई की है। यह खनन माफिया नॉलेज पार्क कोतवाली एरिया के मोमनाथल गांव का रहने वाला है। जेल में बंद माफिया ने जिला अदालत के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगा रखी है।
यहां पढ़ें पूरी खबर : खनन माफिया भूपेंद्र पर लगा रासुका, देखें वीडियो

pic
चौथी खबर

बुलंदशहर। जिले के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञों में शुमार डॉक्टर चैतन्यदेव तेवतिया के सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि डॉ. चैतन्यदेव लंबे समय से अवसाद में चल रहे थे। उन्होंने खुद को पूजा के कमरे में बंद करके अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़ें

प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञों में शुमार इस डॉक्टर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड की वजह सुन सहम गए लोग

pmegp
पांचवी खबर

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत सीमा लागत उद्योग के लिए 25 लाख और सेवा/उद्यम के लिए 10 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही लोन लेने की कुछ और शर्तें भी बताई गई हैं।

Hindi News / Noida / Patrika News @7PM: IIT जोधपुर के प्रोफेसर पर लगा रेप का आरोप, एक Click में पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.