scriptVIDEO: Patrika News @10AM: सलमान की फिल्म भारत का ऐसा चढ़ा खुमार, अचानक युव‍कों में चलने लगे लात-घूंसे, एक Click में जानिए अबतक की बड़ी खबरें | Breaking and big news in hindi up digital and tv ki big news | Patrika News
नोएडा

VIDEO: Patrika News @10AM: सलमान की फिल्म भारत का ऐसा चढ़ा खुमार, अचानक युव‍कों में चलने लगे लात-घूंसे, एक Click में जानिए अबतक की बड़ी खबरें

गर्मी से लोगों को मिली राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अल्रट
बाइक बोट कंपनी घोटाला मामले में पहली गिरफ्तारी
पांच को नहीं 6 जून को लोगों ने मनाई ईद
ईद मनाकर वापस काम पर लौट रहे युवकों की मौत
फिल्म की चढ़ा खुमार, मॉल में ही करने लगे मारपीट

 

नोएडाJun 07, 2019 / 12:38 pm

Ashutosh Pathak

noida

Patrika News @10AM: , सलमान की फिल्म भारत का ऐसा चढ़ा खुमार, अचानक युव‍कों में चलने लगे लात-घूंसे, एक Click में जानिए अबतक की बड़ी खबरें

नोएडा। सुबह के दस बज चुके हैं और आज सबसे पहले आपको रुबरु कराते हैं अब तक कुछ बड़ी खबरों से। पांच बड़ी खबरें जो आपके आस-पास की हैं। लेकिन सबसे पहले बात करेंगे चिलचिलाती गर्मी से मिले सूकुन की, दूसरी खबर नोएडा से है जहां हजारों लोगों के लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने वाली कंपनी बाइक बोट के एक निदेशक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीसरी खबर ईद को लेकर हैं, जानेंगे देश के किस हिस्से में पांच जून को नहीं बल्कि 6 जून को ईद मनाई गई औऱ चौथी खबर भी शामली से ही जहां घर से ईद मना कर वापस काम पर लौट रहे चार युवकों को साथ बड़ा हादसा हो गया। आखिर में बात सलमान खान की फिल्म भारत से जुड़ी, जिसे देख कर कुछ युवक काफी जोश में आ गए और मॉल में ही फिल्मी एक्शन में मारपीट करने लगे।
bulandshahr
मुरादाबाद। दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। पारा 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है। वहीं इस बीच मुरादाबाद और बुलंदशहर जिले में गुरुवार को मौसम ने अचानक ऐसी करवट ली कि सभी हैरान रह गए। गुरूवार शाम आई तेज आंधी- बारिश और ओलों ने लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत दी है। वहीं इसका सीधा असर जनजीवन पर भी देखने को मिला। तेज आंधी के कारण शहर और देहात क्षेत्र में कई जगह बिजली के पोल और तार गिर गए। जिस कारण अभी तक कई इलाकों में बिजली नहीं आई है। वही बिजली गिरने से कुन्दरकी में एक किसान की मौत हो गयी है। उधर मौसम विभाग दस जून तक आंधी तूफ़ान को लेकर फिर अलर्ट जारी किया है।
noida
नोएडा। हजारों निवेशकों से लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने वाली कंपनी बाइक बोट के एक निदेशक/ फेंचाइजी के हेड विजय पाल कसाना को आर्थिक अपराध शाखा और स्वाट टीम-2 ने गिरफ्तार किया है। इस कंपनी पर दादरी थाने में अब तक 33 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दरअसल कंपनी ने हजारों लोगों को अधिक फायदे का लालच देकर करोड़ों रुपये का निवेश कराया। कुछ दिन तो सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में निवेशकों को रिटर्न मिलना बंद हो गया। निवेशकों ने दादरी कोतवाली में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। बीते वर्ष से ही चल रहे इस मामले में पुलिस ने यह पहली गिरफ्तारी की है। हालांकि बाइक बोट कंपनी के डायरेक्टर समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज है।
पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…..

shamli
शामली। दुनिया के अधिकांश देशों के साथ ही भारत में भी पांच जून को ईद का त्योहार मनाया गया, लेकिन भारत के ही एक छोटे से हिस्से में ईद पांच जून को नहीं बल्कि 6 जून को मनाई गई। लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है। जी हां उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जलालाबाद कस्बे के 40 फीसदी लोगों ने बुधवार पांच जून को नहीं बल्कि बृहस्पतिवार को ईद मनाई।
पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें….VIDEO: जाने क्यों देश के इस हिस्से में 5 नहीं 6 जून को मनाई गई ईद, मौलाना ने इस्लाम से जुड़ी बड़ी वजह बताई

shamli
शामली। ईद मनाकर वापस काम पर लौट रहे चार युवको की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही परिवार के मानों पैरो तले जमीन खिसक गई हो। युवकों की मौत से ईद की खुशियां मातम में बदल गई। मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। युवक ईद मनाने के बाद अपने कार्य करने के लिए वापस हरियाणा में जा रहे थे।
पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…VIDEO: सड़क हादसे में गाड़ी के उड़े परखच्चे, ईद मनाकर वापस लौट रहे थे 6 युवकों की दर्दनाक मौत

bulandshahr
बुलंदशहर। ईद के दिन रिलीज हुई सलमान का खान की फिल्म भारत रिकॉर्ड के झंडे गाड़ रही है। वहीं दूसरी ओर लोगों पर भी फिल्म की खुमारी छाई हुई है। जिसकी एक तस्वीर बुलंदशहर से सामने आई है। जिले के एमएमआर मॉल सनसिटी सिनेमा की कैंटीन का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें युवकों में मामूली बात के बाद जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान युवकों ने एक-दूसरे पर बेलट भी बरसाईं। बताया जा रहा कि ये युवक सलमान खान की नई फिल्‍म भारत देखने आए थे।

Hindi News / Noida / VIDEO: Patrika News @10AM: सलमान की फिल्म भारत का ऐसा चढ़ा खुमार, अचानक युव‍कों में चलने लगे लात-घूंसे, एक Click में जानिए अबतक की बड़ी खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो