शाहजहांपुर निवासी सुमित (21) ने युवती का नहाते हुए वीडियो बना लिया था। युवती ने जब देखा तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे युवती के पिता ने सुमित के साथ मारपीट की और उसके साथी अंकित, सुजीत और विनय को एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि मकान मालिक ने युवती के पिता के साथ मिलकर सुमित के साथ मारपीट की और उसे भी कमरे में बंद कर दिया। देर शाम पड़ोसी अवनीश शुक्ला निवासी हरदोई के आने पर ताला खोला गया तो सुमित फंदे पर लटका मिला। क्षेत्र में घटना से हडकंप मच गया।
यह भी पढ़े – कानपुर के इत्र कारोबारी पियूष जैन के ठिकानों पर फिर छापेमारी शुरू पिता और माकान मालिक हिरासत में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुमित के साथी सुजीत सिंह की शिकायत पर फेज दो पुलिस मकान मालिक और युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्यवाही पूछताछ और जांच के आधार पर होगी।