नोएडा

इस Bollywood Actress ने खोला राज, बोली- ‘Bigg Boss में जाने के लिए की थी शादी, अब पूर्व पति कर रहा ब्लैकमेल’

एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने पूर्व पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद वह अब सुर्खियों में बनी हुई हैं।

नोएडाSep 30, 2018 / 01:47 pm

Rahul Chauhan

इस बॉलीवुड एक्टर्स ने खोला राज, बोली- ‘Bigg Boss में जाने के लिए की थी शादी, अब पूर्व पति कर रहा ब्लैकमेल’

गाजियाबाद। बॉलीवुड पिछले कुछ समय से एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंच चुका है। जहां अब सैकड़ों करोड़ों का कारोबार एक फिल्म कर जाती है तो वहीं अब हमें कई नए चेहरे बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने पूर्व पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद वह अब सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, गाजियाबाद को बसाने वाले गाजिउद्दीन की वंशज और बॉलीवुड अभिनेत्री अलीशा खान ने अपने पूर्व पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर हुए हमले की सच्चार्इ के करीब पहुंची पुलिस, मचा हुआ है हड़कंप

इन दिनों वह गाजियाबाद में ही हैं और शनिवार को उन्होंने एसएसपी वैभव कृष्ण को मिलकर एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें अपने पूर्व पति पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है। अलीशा का आरोप है कि हरिद्वार निवासी प्रोड्यूसर दो साल बाद फिर से उनसे संपर्क कर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। आरोप है कि पूर्व में प्रोड्यूसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके वीडियो बना लिए थे। जिन्हें अब वह वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा है। जिसके बाद अब इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस के सिपाही ने दिखार्इ दबंगर्इ तो रिटायर्ड फौजी ने जमीन पर गिरा-गिरा कर पीटा

alisha
बता दें कि एसएसपी गाजियाबाद को दिए शिकायती पत्र में अलीशा खान ने बताया है कि हरिद्वार निवासी उनके पूर्व पति ने प्रोड्यूसर बनकर उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान उसने कहा था कि वह उनसे शादी कर लें। इससे कॉन्ट्रोवर्सी होगी और इस बहाने तुम भी बिग बॉस में चली जाओगी। वहीं अगर बिग बॉस में चली गई तो इसके बाद फिल्म के लिए फाइनेंसर भी मिल जाएगा। खान का कहना है कि इसके बाद वह झांसे में आ गईं और उन्होंने 17 जून 2016 को उक्त युवक से अपने जन्मदिन एक मंदिर में शादी कर ली। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मैरिज रजिस्टर भी करा ली। इसके बाद वह उनके साथ कई शहरों में घूमा और फिर छोड़कर चला गया।
यह भी पढ़ें

प्रसव पीड़ा में तड़पती रही गर्भवती, लेकिन बुलाने पर नहीं पहुंचे डॉक्टर तो परिजनों ने किया ये काम

अलीशा खान का कहना है कि इसके बाद उन्होंने उससे तलाक ले लिया था। अभिनेत्री का आरोप है युवक ने नशा कराने के बाद उनके कई वीडियो बना लिए। अब दो साल बाद अचानक वह फिर उनसे संपर्क करने लगा है और पूर्व में बनाए वीडियो व टेप को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। इस बाबत एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि इस मामले में थाना पुलिस से जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Noida / इस Bollywood Actress ने खोला राज, बोली- ‘Bigg Boss में जाने के लिए की थी शादी, अब पूर्व पति कर रहा ब्लैकमेल’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.