वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-मेरठ मे बारिश ने तोड़ा पिछले 10 साल का रिकॉर्ड । 5 घंटे से लगातर पड़ रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
नोएडा के इस गांव में हुआ था रावण का जन्म
भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि ‘राम इन लोगों के लिए नफरत के पात्र थे, क्योंकि वह उत्तर से थे और उन्होंने लंका के रावण को मारा था।उन्होंने कहा कि रावण लंका में रहते जरूर थे। लेकिन उनका जन्म वहां नहीं हुआ था।रावण का जन्म दिल्ली के पास स्थित यूपी के शहर नोएडा के एक गांव बिसरख में हुआ था।उन्होंने कहा कि अगर आप को विश्वास नहीं है।तो आप नोएडा के बिसरख गांव में जाकर देख सकते हैं।वहां आज भी रावण का मंदिर है।उन्होंने कहा कि रावण ने मानसरोवर में तपस्या की थी। जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें एक वरदान दिया।इसके फलस्वरूप रावण लंका गया और अपने चचेरे भाई कुबेर को हराकर ‘लंका नरेश’ बन गया।
बड़ी खबरः जब टैंकर पानी की जगह निकलने लगी शराब तो पुलिसकर्मी भी…
रावण इन वेदों का था ज्ञाता
भाजपा नेता ने स्वामी ने कहा कि रावण एक ब्राह्मण थे। इतना ही नहीं वह सामवेद के ज्ञाता होने के साथ ही महाज्ञानी थे।उन्होंने कहा कि करुणानिधि मानते थे कि वह उनके जैसे हैं।यह एक दम गलत है। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा करुणानिधि मेरे द्वारा किए गए।उस हर कुछ के खिलाफ थे, जो द्रविड़ विचारों के अनुरूप नहीं था’ इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं बता दूं कि सबसे पहले, जानें कि हम सब एक हैं। हम कहीं दूर की जगह से नहीं आए हैं।