यह भी पढ़ें
इस काम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सहारनपुर, प्रशासन में मचा हड़कंपइस वजह से टिकट कटना तय
भाजपा सूत्रों के मुताबिक रामपुर सांसद नैपाल सिंह का टिकट कटना तय है। लेकिन अभी उनकी जगह भाजपा का चेहरा कौन होगा ये तय नहीं है। नैपाल सिंह के टिकट काटने की सबसे बड़ी वजह उनकी उम्र और उनका स्वास्थ्य है जो अब साथ नहीं दे रहा है। 80 वर्ष के करीब उम्र होने के साथ ही सांसद नैपाल सिंह पिछले लम्बे अरसे से बीमार चल रहे हैं। उनका एम्स में भी इलाज चला था। अभी तीन दिन पहले पंचायत भवन में आयोजित लोकसभा संचालन समिति की बैठक में वे यूरिन बैग के साथ पहुंचे थे। जिससे जाहिर है कि पार्टी अब उनकी सेहत और उम्र को देखते हुए उन्हें दोबारा टिकट नहीं देगी।
यह भी पढ़ें
भाजपा विधायक संगीत सोम पर हुए हमले को हिंदू महासभा के नेता ने बताया केंद्र और प्रदेश सरकार की मिली भगत, मची खलबली यह भी पढ़ें
लखनऊ शूटआउट: पुलिस की गोली से एप्पल के मैनेजर की मौत मामले में सपा प्रवक्ता का बड़ा बयान, मचा हड़कंपभाजपा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं नैपाल सिंह
नैपाल सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में कई वर्षों तक उच्च शिक्षा मंत्री रहने के अलावा मुरादाबाद-बरेली खंड स्नातक क्षेत्र से एमएलसी भी रहे हैं। 2014 में उन्हें पार्टी ने रामपुर से लोकसभा का टिकट दिया था। जिसमें मोदी लहर में नैपाल सिंह ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान के प्रत्याशी नसीर खान को हराया था। इस सीट पर सपा का ही कब्जा रहता था, जो 2014 में खत्म हो गया था।
यह भी देखें-कांग्रेस कमेटी के लोगों ने इस तरह किया प्रदर्शन 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा यहां से सपा के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं। इसलिए पार्टी नहीं चाहती कि उसके पास से ये सीट जाए और इसके लिए बेहतर उम्मीदवार की तलाश जारी है। स्थानीय स्तर पर कई उम्मीदवार हैं, लेकिन अभी मंथन चल रहा है। किसी का नाम फाइनल नहीं है। आपको बता दे कि भाजपा ने अपने 70 साल की उम्र पूरी कर चुके दो बड़े नेता कलराज मिश्र और नजमा हेपतुल्ला को भी मंत्रिमंडल से हटा दिया था। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में 70 साल की उम्र पूरी कर चुके नेताओं को टिकट मिलने की उम्मीद कम है।