निपाह वायरस की दहशत इस जिले में अस्पतालों को जारी हुआ अलर्ट, एेसे हुर्इ थी वायरस की पहचान
टोल पर पहुंचकर किया ये काम
दरअसल यूपी के गौतमबुद्ध नगर में दादरी क्षेत्र के एनएच-91 पर कोट पुल के पास टोल प्लाजा बना हुआ है।आरोप है कि रविवार शाम को यहां कर्इ गाड़ियों का काफिला आकर रुका।इसके बाद गाड़ियों से दो पुलिसकर्मी आैर एक पीएसआे उतर गये।आरोप है कि इन कर्मियों ने बिना टोल दिए ही टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को जबरन उठा दिया। जिसके बाद एक के बाद एक सात गाड़ियों को बिना टोल दिए ही पास करा लिया। टोल प्लाजा के इंचार्ज ने इस बात की शिकायत अपने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की है।
छापा मार रही बिजली विभाग टीम की इस लापरवाही से महिला की चली गर्इ जान
टोल प्लाजा अधिकारियाें की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
वहीं बिना टोल दिए ही भाजपा नेताआें की दबंगर्इ से गाड़ी निकालने को लेकर टोल प्लाजा इंचार्ज ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। वहीं पुलिस शिकायत लेकर इस बात की पड़ताल करने जुटी है कि ये बिना टोल दिए ही गाड़ी निकलवाने वाले नेता आखिर कौन है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज को लेकर गाड़ियों के नंबर से नेताआें का पता लगाने के प्रयास में लगी है।