हत्या मामले में अपडेट लेने थाने पहुंचे थे सांसद
बिजनौर लोकसभा सांसद कुंवर भारतेन्द्र सिंह सोमवार देर रात गाजीपुर निवासी सलोनी व हरेन्द्र सिंह समेत अन्य कर्इ ग्रामीणों के साथ किरतपुर थाने पहुंच गए। इस पर सांसद को पता चला कि थाने के इंस्पेक्टर अधिकारियों की बैठक में व्यस्त है। इस पर सांसद ने छेड़छाड़ के विरोध करने पर हमले में विरेंद्र की मौत हो गर्इ। इसकी विवेचना थाने में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार कर रहे थे। इस पर अपडेट जानने के लिए सांसद ने अपने पीए से दरोगा को फोन मिलवाया।आरोप है कि इस पर सब इंस्पेक्टर ने सांसद के पीए के साथ फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
नाराज सांसद ने थाने में बैठ एसपी से की बात
दरोगा द्घारा फोन पर पीए से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर सांसद नाराज हो गये। वहीं वह इंस्पेक्टर न आने तक थाने पर ही बैठे रहे। वहीं सांसद के थाने में बैठे होने की बात सुनकर गुस्साए ग्रामीण भी मौके पर पहुंची गये। वहीं दो घंटे बाद एडीजी की बैठक के बाद थाने पहुंचे इंस्पेक्टर ने सांसद की बात एसपी से करार्इ। इसबीच सांसद आैर पुलिस अधिकारी एसपी में मोबाइल पर ही नोंक झोक हुर्इ। वहीं सांसद ने दरोगा पर कार्रवार्इ न होने तक थाने में ही बैठे रहने का एेलान कर दिया। इस पर एसपी ने दरोगा प्रदीप खोखर को निलंबित करने के साथ-साथ विरेंद्र की मौत के मामले की जांच एएसपी से कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद देर रात सांसद थाने से उठकर अपने घर पहुंचे।