यह भी पढ़ें
कुमार सानू की आवाज में गाने वाले इस लड़के को बताया जा रहा है रानू मंडल का बेटा, जानिए पूरा माजरा
दरअसल, महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Jayanti) की 150वीं जयंती पर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा शहर में 1650 किलोग्राम प्लास्टिक वेस्ट (Plastic Waste) का इस्तेमाल कर चरखा (Charkha) तैयार किया गया है। नोएडा प्राधिकरण का दावा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा प्लास्टिक वेस्ट चरखा है। प्राधिकरण ने इसके लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी आवेदन किया है। 20 दिन में तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा चरखा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर को सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा इस चरखे का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर शहर में जब्त की गई 1250 किलोग्राम पॉलीथिन को गाजियाबाद के कलाकार सफराज अली व साक्षी झा को सौंपा गया था। जिन्होंने 20 दिन में एकरैलिक के जरिये इस चरखे को तैयार किया है।
यह भी पढ़ें