अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव से निपटने के लिए बनाई यह रणनीति
यह जनसभा सेक्टर-71 में साईं मंदिर के पास प्रस्तावित की गई है। इस सभा में लगभग 20 हजार समर्थकों को लाने की योजना तैयार की जा रही है। इसी के साथ मोर्चा अपने संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ है। अगले दस दिन में कई जिलों में संगठन के पदाधिकारी मनोनीत होंगे। आपको बता दे कि शिवपाल यादव ने सपा का प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में जेवर विधानसभा से बेवन नागर, दादरी से रविंद्र भाटी व नोएडा विधानसभा से अशोक चौहान को टिकट दिया था।
पश्चिमी यूपी के इस जिले में 25 सितंबर को शिवपाल यादव की रैली, होगा बड़ा ऐलान
बाद में कांग्रेस के साथ सपा का गठबंधन होने पर अखिलेश यादव ने दादरी विधानसभा कांग्रेस के खाते में जाने के चलते सपा प्रत्याशी हटा लिया था। जबकि जेवर में बेवन नागर का टिकट काटकर नरेंद्र नागर को दे दिया था। वहीं नोएडा विधानसभाा से अशोक चौहान का टिकट काटकर सुनील चौधरी को दे दिया था। तब से सपा में शिवपाल यादव के समर्थक ये नेता पार्टी में उपेक्षित चल रहे हैं।