तीन दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना इलाके में गोवंश के अफवाह पर भारी बवाल हो गया औऱ देखते ही देखते इसने हिंसा का रुप ले लिय। मौके पर मामले को संभालने गई पुलिस की भी प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हो गई जिसमें एक इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस्पेक्टर की हत्या और हिंसा मामले में अब तक चार गिरफ्तारी हुई है और लेकिन मुख्य आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजग अभी भी फरार चल रहा है। ऐसे अब खबर आ रही है कि इंस्पेक्टर पर गोली फौजी ने चलाई थी जो छुट्टी में अपने गांव आया था। इस मामले में एसएसपी के पीआरओ अजय दीप ने बताया कि हिंसा मामले में दो फौजियों के नाम सामने आए हैं। एक रिटायर्ड जबकि दूसरा श्रीनगर में तैनात है।