नोएडा. खून के आंसू रुलाने वाली प्याज का भाव अब बिल्कुल ही सामान्य होने लगी है। नोएडा की भंगेल सब्जी मंडी में अब प्याज की कीमत 130 रुपए से घटकर मात्र 30 रुपए किलो रह गई है। यानी प्याज की कीमत अपने चरम से काफी नीचे फिसल चुकी है। इससे लोगों ने अब राहत की सांस ली है। प्याज खरीदने पहुंची गीता चौधरी ने कहा कि प्याज ने पूरे परिवार का बजट बिगाड़ दिया था। हालत ये थी कि प्याज महंगा होने के बाद खाने से सलाद गायब हो गई थी। अब प्याज सस्ता होने से राहत मिली है।
यह भी पढ़ें- आप भी हैं शराब के शौकीन तो जरूर पढ़ें ये खबर, ठेके पर बिक रही है ऐसी चीज
वहीं, प्याज विक्रेता हसन ने बताया कि प्याज महंगा होने से प्याज की मांग काफी कम हो गई थी। लोग ज्यादा सा ज्यादा एक किलो ही खरीदते थे। 2.5 किलो और 5 किलो खरीदने वालों की संख्या 0 के बराबर रह गई थी। वहीं, प्याज के दाम में आई गिरावट के बाद अब लोग 2-5 किलों तक प्याज खरीदने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से खौफ के बीच यूपी के इस शहर में बड़े-बड़े चमगादड़ दिखने से फैली दहशत
गौरतलब है कि सितंबर 2019 से प्याज की कीमत आसमान छूने लगी थी। हालात ये थी कि देश के कुछ हिस्सों में प्याज 250 रुपए किलो तक पहुंच गई थी। इससे सरकार भी परेशान हो गई थी। प्याज की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए विदेशों से 42 हजार टम प्याज मंगवाई गई। हालांकि, प्याज मंगवाने का फैसला सरकार ने देर से लिया था। लिहाजा, जब तक विदेशों से मंगवाई गई प्याज ऐसे वक्त में देश में पहुंची, तब तक देशी प्याज की फसल भी तैयार हो चुकी थी, जिसकी वजह से प्याज की दोहरी सप्लाई होने से प्याज की कीमत धड़ाम से नीचे आ गई है।