यह भी पढ़ें
Bhojpuri Film: ‘सदा सुहागन’ में दिखेंगी निरहुआ, आम्रपाली और काजल राघवानी की तिकड़ी
गाने में समर और सनाया दुबई की खूबसूरत लोकेशन का मजा ले रहे होते हैं तभी समर, सनाया की तस्वीर लेने के लिए फ़ोन से कुछ तस्वीरें क्लिक करते हैं। एंगल बदल बदल कर लेकिन सनाया को उस फ़ोन से ली गई तस्वीरे पसंद नहीं आती हैं और पास से एक लड़की आके सनाया को अपना iphone दिखती है, जिसे देख समर की प्रेमिका भी उनसे iphone दिलाने की ज़िद करती है। बस इस बार यही नोकझोंक लेकर आये हैं समर सिंह। यह भी पढ़ें