यह भी पढ़ें
UP Police SI Bharti 2021: थोड़ी ही देर में जारी होगी ‘आंसर-की’, 23 तक दर्ज कराएं आपत्ति
पाकिस्तान में बैन हुआ यह गाना सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस मधु शर्मा की जोड़ी ने जमकर तहलका मचाया है। यू-ट्यूब पर पवन सिंह और मधु शर्मा की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का एक गाना बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह आइटम सॉन्ग इतना मशहूर हुआ कि पाकिस्तान में इस गाने को बैन कर दिया गया है। ‘मेरे जलवे है’ को मिला जबरदस्त रिस्पांस सुपरस्टार पवन सिंह के भोजपुरी गाना ‘मेरे जलवे है’ के वीडियो को यशी फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इसे 2,687,445 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस फिल्म में एक आइटम नंबर है, जिसे दर्शक शानदार रिस्पांस दे रहे हैं। ‘मेरे जलवे है’ में आइटम गर्ल की कैमिस्ट्री कमाल की लग रही है। एक्ट्रेस का जोशीला अंदाज देख फैंस लट्टू हो रहे हैं।
इस भोजपुरी गाने को कल्पना पटोवारी ने गाया है। मुन्ना दुबे ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं और म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है। यह गाना भोजपुरी फिल्म मां तुझे सलाम का है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :
इस लिंक पर – https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
यह भी पढ़ें