यह भी पढ़ें
Video- जेल से इस शख्स के रिहा होते ही सड़कों पर मना जमकर जश्न, पीएम मोदी के काफिले से भी बड़ा काफिला निकला
गुरुवार को जेल से हुए हैं रिहा गुरुवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर को जेल से रिहा कर दिया गया था। उन पर लगी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) को शासन ने हटा दिया था। वह आधी रात को भारली लाव-लश्कर के साथ अपने घर पहुंचे और भाजपा पर हमला बोला। अगले दिन उनके तेवर कायम रहे। शुक्रवार को ही उनसे मिलने कांग्रेस के उपाध्यक्ष इमरान मसूद पहुंचे। इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा, इमरान मसूद का अहसान मैं नहीं उतार पाउंगा। अगर कहीं इमरान मसूद का पसीना गिरा ताे वहां अपना खून बहा दूंगा। यह कहते हुए रावण ने इमरान मसूद काे अपने गले लगा लिया आैर यह देखकर एक बार तो रावण के समर्थक भी हैरान रह गए। यह भी पढ़ें
जेल से बाहर आते ही चंद्रशेखर का ऐलान, देश में कहीं भी बहुजन पर अन्याय होगा तो हम चुप नहीं रहेंगे
इमरान मसूद के लिए कही यह बात दरअसल, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मिलने छुटमलपुर स्थित ‘रावण’ के आवास पर पहुंचे थे। वहां समर्थकाें के सामने ही चंद्रशेखर ने इमरान मसूद काे गले लगा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकाें से कहा, यह वह शख्स है, जिसका अहसान जिंदगी भर नहीं चुका पाऊंगा। जब सभी ने साथ छाेड़ दिया था, उस समय इमरान मसूद डटकर समर्थन में खड़ा रहा। चंद्रशेखर ने कहा कि इमरान मसूद चाहे जहां रहें, जिस भी पार्टी में रहे, चंद्रशेखर का साथ मिलेगा। रावण ने यह तक कहा कि अगर इमरान मसूद का कहीं पसीना गिरा ताे चंद्रशेखर वहां अपना खून बहा देगा। यह भी पढ़ें
भरी आंखों के साथ ‘रावण’ से गले मिली मां अौर बोलीं- योगी नाथ को देखा तो यकीन हुआ
इनके साथ पहुंचे मसूद यह बात होते ही समर्थकाें ने भी नारे लगा दिए। इमरान मसूद यहां सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर आैर बेहट विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेश सैनी के अलावा पूर्व एमपी स्वर्गीय जगपाल के बेटे रजनीश काे भी अपने साथ लेकर पहुंचे थे। यहां पहले से ही चंद्रशेखर के आवास पर समर्थकाें की भीड़ लगी हुई थी। जैसे ही इमरान मसूद यहां पहुंचे ताे चंद्रशेखर ने सभी काे पीछे करते हुए इमरान मसूद काे अपने बराबर में खड़ा कर लिया आैर फिर समर्थकाें से कहा कि इमरान मसूद का उन पर ही नहीं भीम आर्मी पर बड़ा अहसान है। उन्होंने यह तक कहा कि जब वह जेल के अंदर थे ताे उनका भाई इमरान मसूद बाहर खड़ा हुआ था। इस पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा कि चंद्रशेखर की रिहाई की खबर भी सबसे पहले उन्हीं के पास पहुंची थी। यह भी पढ़ें