यह भी पढ़ेंः अब ये डॉक्टर करेंगे प्रदूषित नदी का इलाज, जानिए कैसे
उत्तर प्रदेश की और ज्यादा खबरों के लिए देखें पत्रिका टीवी
दिल्ली भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता सुजीत सम्राट ने केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आलम यह है कि देश में खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। सुजीत सम्राट ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में दो अप्रैल को देशभर में दलित संगठनों ने आंदोलन किया था। उस दौरान एक साजिश के तहत प्रदर्शनकारियों को उकसाकर हिंसा करवाई गई। ताकि आन्दोलन को कमजोर किया जा सके। वहीं, इसके बाद पुलिस ने हजारों दलित प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करउत्पीड़न कर रही है। उन्होंने यह बातें भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद उर्फ ‘रावण’ से सहारनपुर जेल में मुलाकात करने के बाद कही।
यह भी पढ़ेंः दलित नेताओं की गिरफ्तारी से मचा हाहाकार, BSP नेताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर किया ये काम
सुजीत ने बताया कि चंद्रशेखर पुलिस की इस तरह उत्पीड़न करने वाली
कार्रवाई से बहुत ही दुखी है। पुलिस कार्रवाई के खिलाफ चंद्रशेखर ने जेल से भूख हड़ताल करने का आह्वान किया है। उन्होंने दावा किया कि जब तक पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे वापस नहीं लिए जाएंगे वह जेल में ही भूख हड़ताल जारी रखेंगे। आपको बता दें कि भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर फिलहाल सहारनपुर जेल में बंद है।