यह भी पढ़ें
दिवाली 2018: दिवाली की रात अगर कर लिए ये टोटके तो जिन्दगी भर नहीं होगी पैसे की किल्लत
यम द्वितीया के नाम भी मनाया जाता है यह पर्व नोएडा के सेक्टर-44 निवासी पंडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है कि bhai dooj का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इसको यम द्वितिया भी का जाता है। इसे दीपावली या दिवाली (Diwali) के बाद मनाया जाता है। उनका कहना है कि यम द्वितीया कहलाए जाने के कारण इस दिन यमराज की भी पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन जो यमराज की पूजा करता है, वह अकाल मृत्यु को प्राप्त नहीं होता है। यह भी पढ़ें
Diwali 2018: इस दिन मनाया जाएगा दिवाली का त्योहार, एक घंटे 56 मिनट का होगा शुभ मुहूर्त
Bhai Dooj पूजा का Shubh Muhurt पंडित रामप्रवेश तिवारी के अनुसार, इस बार 7 नवंबर 2018 को भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार पड़ रहा है। इस दिन भाइयों का टीका करने का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 17 मिनट का है। शुक्रवार को शुभ मुहूर्त दोपहर में 1.10 से शुरू होकर 3.27 बजे तक रहेगा। यह भी पढ़ें