नोएडा

कल है Bhai Dooj, जानिए क्‍या है पूजा का Shubh Muhurt

दीपावली के बाद भाई दूज का त्‍योहार मनाया जाता है, कल यानी 9 नवंबर 2018 को है Bhai Dooj का त्‍योहार, जानिए किस समय हैं पूजा का Shubh Muhurt

नोएडाNov 08, 2018 / 10:29 am

sharad asthana

Bhai Dooj 2018: जानिए कब है भाई दूज और क्‍या है शुभ मुहूर्त

नोएडा। पांच दिन का दीपोत्‍सव 5 नवंबर 2018 यानी सोमवार को धनतेरस (Dhanteras) से शुरू हो गया है। दिवाली (Diwali) के बाद भैया दूज (Bhai Dooj) का त्‍योहार मनाया जाता है। भाई दूज का पर्व इस बार 9 नवंबर 2018 यानी शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों का तिलक कर उनकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। माना जाता है कि इस दिन भाई का अपनी बहन के घर भोजन करना काफी शुभ होता है।
यह भी पढ़ें

दिवाली 2018: दिवाली की रात अगर कर लिए ये टोटके तो जिन्दगी भर नहीं होगी पैसे की किल्लत

यम द्वितीया के नाम भी मनाया जाता है यह पर्व

नोएडा के सेक्‍टर-44 निवासी पंडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है क‍ि bhai dooj का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इसको यम द्वितिया भी का जाता है। इसे दीपावली या दिवाली (Diwali) के बाद मनाया जाता है। उनका कहना है कि यम द्वितीया कहलाए जाने के कारण इस दिन यमराज की भी पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन जो यमराज की पूजा करता है, वह अकाल मृत्‍यु को प्राप्‍त नहीं होता है।
यह भी पढ़ें

Diwali 2018: इस दिन मनाया जाएगा दिवाली का त्‍योहार, एक घंटे 56 मिनट का होगा शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj पूजा का Shubh Muhurt

पंडित रामप्रवेश तिवारी के अनुसार, इस बार 7 नवंबर 2018 को भाई दूज (Bhai Dooj) का त्‍योहार पड़ रहा है। इस दिन भाइयों का टीका करने का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 17 मिनट का है। शुक्रवार को शुभ मुहूर्त दोपहर में 1.10 से शुरू होकर 3.27 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें

दिवाली के 6 दिन बाद है छठ, जाने इस बार किस तारीख को है छठ पूजा

भाई दूज की कथा

कहा जाता है क‍ि यमराज की बहन उनसे मिलने के लिए काफी व्‍याकुल थीं। इस दिन यम देवता ने अपनी बहन की इच्‍छा पूरी करते हुए उन्‍हें दर्शन दिए थे। यमुना ने अपने भाई की काफी आवभगत की थी, जिससे खुश होकर यम ने वरदान दिया था कि जो भाई-बहन एक साथ यमुना नदी में स्नान करेगें, उन्‍हें मुक्ति मिलेगी। बताया जाता है कि यमुना ने यम देवता को अन्नकूट का भोजन खिलाया था। इस वजह से इस दिन को यमद्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।

Hindi News / Noida / कल है Bhai Dooj, जानिए क्‍या है पूजा का Shubh Muhurt

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.