नोएडा

मेट्रो में अवैध तमंचा लेकर घुसा BBA स्टूडेंट, CISF के जवान ने दबोचा तो बताई यह वजह

Highlights

बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर पकड़ा गया युवक
सीआईएसएफ के जवान ने युवक को दबोचकर पुलिस को सौंपा
पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

नोएडाDec 19, 2019 / 03:42 pm

Nitin Sharma

नोएडा। दिल्ली जाने के लिए (Botanical garden Metro Station) बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन में घुसे (Collage Student) कॉलेज स्टूडेंट को (Illegal Weapon) अवैध हथियार के साथ (CISF) सीआईएसएफ के जवान ने दबोच लिया। हथियार का पता (Checking) चेकिंग के दौरान लगा। सीआईएसएफ के जवान को (Student) स्टूडेंट के बैग में अवैध तमंचा मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वित्त मंत्रालय का कर्मचारी बताकर घर में घुसे बदमाश, युवक को बुलाकर मारी दी गोली, हत्या से मचा हड़कंप- देखें वीडियाे

ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से (BBA) बीबीए कर रहा है छात्र

पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह एक युवक थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में आने वाले बॉटेनिकल गार्डन (Metro Station) मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा था। स्टेशन में चेकिंग के दौरान स्टूडेंट के बैग से सीआईएसएफ के जवान को अवैध तमंचा बरामद मिला। तमंचा मिलते ही हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ के जवान ने मामले की जानकारी कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को दी।

कूड़े के ढेर में पड़ा मिला भ्रूण देखते ही मच गया हड़कंप,सभासद ने उठाया यह कदम

स्टूडेंट ने कहा- मुझे नहीं पता बैग में कैसे आया तमंचा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान दिल्ली गाजीपुर निवासी मोहम्मद बाबर के रूप में हुई। मोहम्मद बाबर ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीबीए कर रहा है। वह ग्रेटर नोएडा से अपने घर दिल्ली जा रहा था। उसे नहीं पता कि बैग में तमंचा कैसे आया। कोतवाली सेक्टर-39 प्रभारी ने बताया कि तमंचे में कारतूस नहीं मिले है। आरोपी छात्र से तमंचा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वही बाबर से पूछताछ की जा रही है कि उसने तमंचा कहां से खरीदा था और वह उसे मेट्रो में क्यों और कहा लेकर जा रहा था।

Hindi News / Noida / मेट्रो में अवैध तमंचा लेकर घुसा BBA स्टूडेंट, CISF के जवान ने दबोचा तो बताई यह वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.