ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से (BBA) बीबीए कर रहा है छात्र
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह एक युवक थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में आने वाले बॉटेनिकल गार्डन (Metro Station) मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा था। स्टेशन में चेकिंग के दौरान स्टूडेंट के बैग से सीआईएसएफ के जवान को अवैध तमंचा बरामद मिला। तमंचा मिलते ही हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ के जवान ने मामले की जानकारी कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को दी।
कूड़े के ढेर में पड़ा मिला भ्रूण देखते ही मच गया हड़कंप,सभासद ने उठाया यह कदम
स्टूडेंट ने कहा- मुझे नहीं पता बैग में कैसे आया तमंचा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान दिल्ली गाजीपुर निवासी मोहम्मद बाबर के रूप में हुई। मोहम्मद बाबर ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीबीए कर रहा है। वह ग्रेटर नोएडा से अपने घर दिल्ली जा रहा था। उसे नहीं पता कि बैग में तमंचा कैसे आया। कोतवाली सेक्टर-39 प्रभारी ने बताया कि तमंचे में कारतूस नहीं मिले है। आरोपी छात्र से तमंचा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वही बाबर से पूछताछ की जा रही है कि उसने तमंचा कहां से खरीदा था और वह उसे मेट्रो में क्यों और कहा लेकर जा रहा था।