बकरीद के लिए सज गए बाजार–
वैसे बकरीद को ईद-उल-अज़हा , कुर्बानी ईद और ईद-उल-जुहा जैसे नामों से भी लोग जानते हैं लेकिन इस त्यौहार का अंग्रेजी में नाम Eid-U l-Adha है। बकरीद के पास आते ही बाजारों की रौनक भी बढ़ती जा रही है। जहां लोग कपड़े सजावट, बर्तन सहित तमाम खरीददारी कर रहे हैं। वहीं इस त्यौहार में सबसे खास बात होती है कि इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। जिसकी वजह से बाजारों में तरह-तरह के बकरे बेचे जाने लगे हैं। ऐसे में सभी बकरा खरीद रहे हैं।
इन बकरों की बढ़ी डिमांड-
बाजारों में तरह तरह के बकरे मिल रहे हैं जिनमें बाहुबली, सलमान और शाहरूख, सलमान जैसे तरह-तरह के बकरे बाजार में हजारों से लेकर लाखों में बेचे जा रहे हैं।
क्यों देते हैं कुर्बानी-
इस्लामिक धर्म के मुताबिक ईद-उल-जुहा का सही मतलब है क़ुरबानी की ईद। क्योंकि हज़रत इब्राहिम ने इसी दिन अपने पुत्र हज़रत इस्माइल की अल्लाह के नाम पर क़ुर्बानी दी थी। तभी से इस्लामी कैलेंडर के अनुसार धू-अल-हिज्जा महीने की 10 तारीख थी उसी की याद में दुनिया के मुसलमान बक़रीद का त्यौहार मनाते हैं।
इस्लामिक धर्म के मुताबिक ईद-उल-जुहा का सही मतलब है क़ुरबानी की ईद। क्योंकि हज़रत इब्राहिम ने इसी दिन अपने पुत्र हज़रत इस्माइल की अल्लाह के नाम पर क़ुर्बानी दी थी। तभी से इस्लामी कैलेंडर के अनुसार धू-अल-हिज्जा महीने की 10 तारीख थी उसी की याद में दुनिया के मुसलमान बक़रीद का त्यौहार मनाते हैं।