BIG BREAKING: सपा-बसपा गठबंधन तोड़ने पर आजम खान ने मायावती के लिए कह दी ये बड़ी बात
खबर के मुख्य बिंदू-
बसपा सुप्रीमो मायावती के गठबंधन तोड़ने के ऐलान के साथ ही गरमाई यूपी की सियासत
सपा सांसदों ने खोला बसपा अध्यक्ष मायावती के खिलाफ मोर्चा
सांसद आजम खान, एसटी हसन और शफीकुर्रहमान बर्क ने दी तीखी प्रतिक्रिया
BIG BREAKING: सपा-बसपा गठबंधन तोड़ने पर आजम खान ने मायावती के लिए कह दी ये बड़ी बात
नोएडा. बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से सपा से गठबंधन तोड़ने के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। मायावती ने कहा है कि बसपा अब छोटे-बड़े किसी भी चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। वहीं मायावती के इस बयान पर सपा सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान ने मायावती को नसीहत देते हुए कहा है कि मायावती यह बयान नहीं देती तो अच्छा था। वहीं मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने कहा है कि बसपा के पास चुनाव से पहले एक भी सीट नहीं थी। अब उनके पास दस सीट हैं, यह सब वह हमारी जुबान से क्यों कहलवाना चाहती हैं। इसी तरह सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सपा-बसपा का फायदा इसी में है कि दोनों एक साथ चुनाव लड़ें।
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को सपा से गठबंधन तोडऩे का ऐलान कर दिया। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी का व्यवहार बसपा को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या ऐसा करके आगे भाजपा को हरा पाना संभव नहीं है। इसलिए बसपा आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनावों में अकेले ही अपने बूते पर लड़ेगी। उनके बयान के बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। इस मामले में सपा के नवनिर्वाचित सांसदों ने मोर्चा खोल दिया है। आजम खान ने मायावती को नसीहत देते हुए कहा है कि इस तरह के फैसले अकेले नहीं लिए जाते हैं। दोनों नेताओं को एक साथ बैठकर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मायावती अगर यह बयान नहीं देती तो अच्छा था।
सपा-बसपा का गठबंधन नहीं टूटेगा: बर्क वहीं इस मामले में संभल लोकसभा सीट से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि अभी बसपा से गठबंधन खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों का फायदा इसी में है कि चुनाव एक साथ लड़ें। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सपा-बसपा का गठबंधन नहीं टूटेगा। इस बार लोकसभा चुनाव में जितनी भी सीट आई हैं वह दोनों दलों के प्रयास से ही आई हैं। मायावती और अखिलेश यादव में बात नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों के बीच बात हुई है। कुछ लोग गठबंधन टूटने की अफवाह को हवा देने का काम कर रहे हैं।
अखिलेश कभी हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं करते: हसन उधर, मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कहा है कि इससे पहले भी हम अकेले ही चुनाव लड़ते थे और आगे भी अकेले ही लड़ेंगे। उन्होंने मायावती के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव कभी हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि बसपा के साथ पिछले चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी, लेकिन अब उसके पास 10 सीट हैं। वह (मायावती) हमसे ये क्यों कहलवाना चाहती हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Hindi News / Noida / BIG BREAKING: सपा-बसपा गठबंधन तोड़ने पर आजम खान ने मायावती के लिए कह दी ये बड़ी बात