नोएडा

Ayushman Bharat Yojana में Ayushman Mitra के लिए निकली 10 लाख नौकरी

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत महिलाआें को भी मिलेगी नौकरी, आयुष्मान मित्र Ayushman Mitra को सैलरी के साथ मिलेगा इंसेंटिव

नोएडाAug 28, 2018 / 02:03 pm

Nitin Sharma

आयुष्मान भारत योजना में Ayushman Mitra के लिए निकली 10 लाख नौकरी

नोएडा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की घोषणा की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि आयुष्मान योजना अगले महीने यानि 25 सितंबर को लांच की जाएंगी। जिससे गरीबों को फायदा होगा। वहीं बता दें कि आयुष्मान भारत योजना (ABNHPS) के तहत अस्पतालों के अंदर पांच सालों में करीब दस लाख लोगों को नौकरी मिलेगी। यह अनुमान Health Ministry स्वास्थ्य मंत्रालय का है। इतना ही नहीं इन नौकरियों की संख्या के साथ ही मिलने वाले वेतन Salary का भी खुलासा किया है। वहीं नौकरी के लिए भर्ती आयुष्मान योजना लांच होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

आयुष्मान भारत योजना के तहत अगर भुगतान में हुई देरी तो बीमा कंपनी को देना होगा हर हफ्ते 1% ब्याज

आयुष्मान मित्र भर्ती और सैलरी : Ayushman Mitra Bharti and Salary

केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना मानी जा रही Ayushman Bharat Scheme आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों को फायदा मिलने के साथ ही बेरोजगारों को Ayushman Yojana Mitra आयुष्मान मित्र के रूप में jobs रोजगार भी मिलेगा। वहीं योजना के तहत सिर्फ पुरुष या युवा ही नहीं युवती और महिलाएं भी ayushman mitra bharti आयुष्मान मित्र की नौकरी के लिए आवेदन कर सकती है। भर्ती किए जाने वाले महिला आैर पुरुषों को निजी आैर सरकारी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। इसमें योजना के तहत पांच सालों में दस लाख लोगों की भर्ती का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें हर साल दो लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती होगी। साथ ही उन्हें 15 हजार रुपए महीना वेतन दिया जाएगा। वही सैलरी कम ज्यादा राज्य आैर क्षेत्र के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इनकी भर्ती के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय व कौशल विकास मंत्रालय में समझौता हुआ है। 20 हजार आयुष्मान मित्र इस वर्ष में तैनात कर दिए जाएंगे। योजना लागू होने के बाद डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, टेक्नीशियन जैसे कुछ अन्य पदों पर भी नौकरियों को अवसर बनेंगे।

यह भी पढ़ें-आयुष्मान भारत योजनाः बीमा फायदे के लिए यहां से ले जानकारी, सूची में देखें अपना नाम

आयुष्मान मित्रों को करने होंगे ये काम, सैलरी के साथ मिलेगा इंसेंटिव : Ayushman Mitra Works and Salary

वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो योजना के भर्ती किए जाने वाले आयुष्मान मित्रों को सैलरी (Ayushman Mitra Salary) के साथ ही हर लाभार्थी का प्रोसेंस पूरा कराने पर 50 रुपये इंसेंटिव भी दिया जाएगा। वहीं आयुष्मान मित्र को मुख्य रूप से लाभार्थी से जुड़े काम करने होंगे। इनमें Ayushman Bharat Portal आयुष्मान भारत पोर्टल की जानकारी हासिल करनी होगी। मरीजों को लाभ देने के लिए तैयार हो रहे सॉफ्टवेयर पर काम करना होगा। योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने वाले लाभार्थी की पहचान पत्र वह लाभार्थी है या नहीं यह सब जांच करनी होगी। साथ ही अस्पताल में उसके जांच की जिम्मेदारी से लेकर उसके डिस्चार्ज होने पर स्टेट एजेंसी को इसकी रिपोर्ट देनी होगी।

Hindi News / Noida / Ayushman Bharat Yojana में Ayushman Mitra के लिए निकली 10 लाख नौकरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.