योजना के लिए ऐसे देखें अपना नाम
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) दिया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी की लिस्ट बनाई जा चुकी है। वहीं इस योजना का शुभारंभ हो चुका है।इसका शुभारंभ पीएम मोदी ने किया।वहीं इस योजना में अपना नाम देखने के लिए आयुष्मान भारत की वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाकर क्लिक करें।साथ ही इस हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर आप योजना का लाभ आपको मिल सकता है या नहीं।इस संबंध में जानकारी भी ले सकते है।
योजना के तहत आयुष्मान मित्र भी हुए तैनात, एेसे करेंगे मदद
आयुष्मान भारत योजना की देश के कर्इ राज्यों आैर जिलों में पाॅयलट प्राॅजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है। एेसे में लाभार्थियों की मदद करने के लिए आयुष्मान मित्र भी तैनात किये गये है।ये अायुष्मान मित्र आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की मदद करेंगे।वह लाभार्थी व हॉस्पिटल के बीच समन्वय स्थापित करेंगे।
इन अस्पतालों में होगा इलाज
आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश भर में दस करोड़ परिवारों को लोगों को मिलेगा।साथ ही इस योजना के लाभार्थी देश भर में सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकेंगे।इतना ही नहीं सभी राज्यों के सरकारी अस्पतालों को इस स्कीम में शामिल माना जाएगा।इसके साथ ही प्राइवेट आैर र्इएसआर्इ अस्पताल में भी शामिल रहेंगे।यहां मरीज काे भर्ती कराने से लेकर उनका इंश्योरेंस कंपनी से भुगतान कराने का सारा काम आयुष्मान मित्र संभालेंगे।