यह भी पढ़े – गाजियाबाद में घर खरीदना हुआ और महंगा, नए सर्किल रेट आज से लागू नोएडा के 13 सेक्टरों में प्लाट लेने का मौका दरअसल, इस बार नोएडा अथॉरिटी डीडीए की तर्ज पर इन प्लाट का आवंटन करेगी। इसी पैटर्न पर यमुना अथॉरिटी भी जेवर एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लाट का आवंटन करने जा रही है। गौरतलब है कि नोएडा अथॉरिटी 243 रेजिडेंशियल प्लाट आवंटन की स्कीम लेकर आ रही है। इसके तहत लोगों को नोएडा के 13 सेक्टरों में प्लाट लेने का मौका मिलेगा। वहीं जानकारों के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में प्लाट का आवंटन किया जाएगा। सेक्टर-151 में सबसे ज्यादा 93 प्लाट लेने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े – गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर प्रशासन का शिकंजा, दिया सर्वे का आदेश प्लाट लेने के लिए लगानी होगी ई-बोली बता दें कि अथॉरिटी ने इन प्लाट का रिजर्व प्राइस 56,620 रुपए प्रति वर्गमीटर रखा है। जिसके लिए 5 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर होगी। वहीं अथॉरिटी द्वारा तय तारीख पर प्लाट के लिए ई-बोली लगानी होगी, जो सबसे ऊंची बोली बोलेगा, प्लाट का आवंटन उसी के नाम किया जाएगा। इसके अलावा अथॉरिटी रेजिडेंशियल के साथ ही इंडस्ट्रियल प्लाट भी लाई है। जिसका आवंटन नोएडा के 67, 80, 145, 158 और 164 में किया जाएगा। इसके लिए भी 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।