यह भी पढ़ें
UP के इस शहर में 774 करोड़ के बजट से बनेंगे हैबिटेट सेंटर और गोल्फ कोर्स
75 लाख स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं करेगा काम 1 फरवरी 2020 से व्हाट्सएप (WhatsApp) लाखों स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा। व्हाट्सएप द्वारा 31 जनवरी 2020 तक नया स्मार्टफोन खरीदने का समय लोगों को दिया गया था। व्हाट्सएप एंड्रॉयड के वर्जन 2.3.7 वाले स्मार्टफोन और आईओएस 7 वाले आईफोन पर अब से काम नहीं करेगा। हालांकि साइबर एक्सपर्ट चौधरी का कहना है कि इसका असर यूं तो ज्यादा लोगों पर नहीं पड़ेगा क्योंकि अब लोग नए वर्जन के फोन का ही इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि इससे पहले Whatsapp ने Nokia सैंबियन एस60 में 30 जून 2017, Blackberry ओएस और Blackberry 10 में 31 दिसंबर 2017, Nokia एस40 में 31 दिसंबर 2018 के बाद सपोर्ट बंद कर दिया था। यह भी पढ़ें
बड़ी राहत, LPG सिलेंडर के दाम में नहीं की गई बढ़ोतरी, जानें कीमत
LIC की 23 योजनाएं होंगी बंद भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने 1 फरवरी से अपनी 23 योजनाओं को बंद कर दिया है। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ( IRDAI ) द्वारा नवंबर 2019 के अंत में जीवन बीमा कंपनियों को उन लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने के निर्देश दिए गए थे जो नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं थे। इन प्रोडक्ट्स को वापस लेने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 दी गई थी, जिसे 31 जनवरी तक बढ़ाया गया था। यह भी पढ़ें