यह भी पढ़ें
अटल बिहारी वाजपेयी की यह बात सुनकर Independece Day के अगले दिन दिल्ली में जमा हो गई थी लाखों की भीड़
लजीज व्यंजनों के काफी शौकीन हैं अटल बिहारी वाजपेयी ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी पकवानों और लजीज व्यंजनों के काफी शौकीन हैं। उनको मछली, चायनीज, खिचड़ी, खीर और मालपुआ काफी पसंद हैं। भाजपा नेता दिनेश चौहान का कहना है कि वह कई बार दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिले हैं। उनका कहना है कि अटल जी को नॉन वेज काफी पसंद था। हालांकि, एक बार जब वह उनके आवास पर गए थे तब उनसे पूछा गया था कि क्या खाओगे। इस पर उन्होंने ऑमलेट बनाने को कहा तो वाजपेयी जी ने इससे मना कर दिया था। इस पर उन्हें लगा कि शायद वे वेजेटरियन हैं, लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें तो मछली काफी पसंद है। यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी के इन 6 कदमों ने भारत को दी विश्व में पहचान
झींगा मछली हैं काफी पसंद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘झींगा मछली’ काफी पसंद है। उनका कहना है कि वह प्रॉन की डिश अक्सर खाते थे। इतना ही नहीं बताया तो यह भी जाता है कि वह मदिरापान भी करते थे लेकिन उन्होंने कभी इसे छुपाया नहीं। अटल जी भांग के भी शौकीन थे। कहा जाता है कि वाजपेयी जी के लिए उज्जैन से भांग आती थी। वहीं, जब भी वह मथुरा जाते थे, तब वह वहां के चौक बाजार में जाते और मूंग की दाल से बने पकौड़े जरूर खाते थे। देखें वीडियो: 15th August Best speech of atal bihari vajpayee