नोएडा

प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी के इन 6 कदमों ने भारत को दी विश्व में पहचान

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वो उपलब्धियां जिसने भारत को दी नई दिशा

नोएडाAug 16, 2018 / 12:57 pm

Ashutosh Pathak

प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी के इन 6 कदमों ने भारत को दी विश्व में पहचान

नोएडा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। एम्स की ओर से जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत बेहद नाजुक हैं। उधर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक हालत को देखते हुए पीएम मोदी समेत तमाम नेता और मंत्रियों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए। पूरे देश में उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं और हो भी क्यों न अटल विहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की और कई ऐसे फैसले लिए जो देश के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ। अपने राजनीतिक सफर में अटल विहारी वाजपेयी ने तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इस दौरान परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध समेत भी कई ऐसी उपलब्धियां रहीं जो हमेशा याद किया जाता है। आज उनकी कुछ ऐसी ही उपलब्धियों के बारे में भी जानेंगे।
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की 5 कविताएं, जो हो गई हमेशा के लिए ‘अटल’

न्यूक्लियर टेस्ट-

1998 में अटल सरकार के सत्ता में आने के सिर्फ 1 महीने बाद उनकी सरकार ने मई 1998 में राजस्थान के पोखरण में 5 अंडरग्राउंड नूक्लियर का सफल परीक्षण करवाया। यह परमाणु परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा, जिसकी चर्चा देश विदेश में भी जोरों पर रही। अटल विहारी वाजपेयी के फैसले ने भारत के साथ ही सरकार को ही बड़ी उपलब्धि दी। कारगिल युद्ध व आतंकवादी हमले के दौरान अटल जी द्वारा लिए गए निर्णय, उनकी लीडरशिप व कूटनीति ने सबको प्रभावित किया जिससे उनकी छवि सबके सामने उभर कर आई।
कारगिल युद्ध
1999 में पाकिस्तान की बढ़ती हिमाकत को जवाब देने के लिए अटल विहारी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। तत्तकालिन अटल सरकार को जब इस बात की जानकारी मिली कि पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज़ मुशर्रफ की शह पर पाकिस्तानी सेना व उग्रवादियों ने कारगिल क्षेत्र में घुसपैठ करके कई पहाड़ी चोटियों पर कब्जा कर लिया। सेना ने पाक सैनिकों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन विजय चलाया। अटल सरकार ने पाकिस्तान की सीमा का उल्लंघन न करने की अंतर्राष्ट्रीय सलाह का सम्मान करते हुए धैर्यपूर्वक किंतु ठोस कार्यवाही करके भारतीय क्षेत्र को मुक्त कराया। इस युद्ध में प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण भारतीय सेना को जान माल का काफी नुकसान हुआ और पाकिस्तान के साथ शुरु किए गए संबंध सुधार एकबार फिर शून्य हो गए।
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की यह बात सुनकर Independece Day के अगले दिन दिल्‍ली में जमा हो गई थी लाखों की भीड़

स्वर्णिम चतुर्भुज और ग्राम सड़क योजना-

अटल विहारी सरकार ने ही भारत भर के चारों कोनों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना की शुरुआत की। इसके अंतर्गत नेशनल हाईवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (NHDP) शुरू किया गया। इसके अंतर्गत देश के मुख्य शहर दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता को सड़क मार्ग से आपस मे जोड़ने का काम किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) शुरु की जो उनके दिल के बेहद करीब थी, वे इसका काम खुद देखते थे। PMGSY के द्वारा पूरे भारत को अच्छी सड़कें मिली, जो छोटे छोटे गांवों को भी शहर से जोड़ती।
सर्व शिक्षा अभियान
सर्व शिक्षा अभियान को 2001 में लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत 6 से 14 साल के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जानी थी। इस योजना के लॉन्च के 4 सालों के अंदर ही स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या में 60 प्रतिशत की गिरवाट देखने को मिली थी।
निजीकरण का फैसला-

अटल विहारी वाजपेयी ने बिजनस और इंडस्ट्री में सरकार के दखल को कम किया। अटल सरकार ने इसके लिए अलग से विनिमेश मंत्रालय बनाया। मौजदूा वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले विन‍िवेश मंत्री बने थे। सबसे महत्वपूर्ण फैसला भारत ऐल्युमिनियम कंपनी (BALCO) और हिंदुस्तान जिंक, इंडिया पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड और VSNL में विनिमेश का था। वाजपेयी के इन पहलों से भविष्य में सरकार की भूमिका तय हो गई।
दूरसंचार क्रांति-
वाजपेयी सरकार अपनी नई टेलिकॉम पॉलिसी के तहत टेलिकॉम फर्म्स के लिए एक तय लाइसेंस फीस हटाकर रेवन्यू शेयरिंग की व्यवस्था लेकर लाई थी। जिसके लिए पॉलिसी बनाने और सर्विस के प्रविश़न को अलग करने के लिए इस दौरान भारत संचार निगम का गठन किया गया। वाजपेयी की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय टेलिफोनी में विदेश संचार निगम लिमिटेड के एकाधिकार को पूरी तरह खत्म कर दिया था।

Hindi News / Noida / प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी के इन 6 कदमों ने भारत को दी विश्व में पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.