मुसलमानों के लिए जुमे की नमाज क्यों है महत्वपूर्ण
यह है पूरा मामला
दरअसल, दिल्ली के नजफगढ़ निवासी यशवीर सिंह गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में साक्षात्कार देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान वह डीएनडी होते हुए नोएडा में जैसे ही पहबुंचे तो उनके मोबाइल पर चालान का संदेश मिला। उसमें लिखा हुआ था कि आपकी कार पर काली फिल्म होने की वजह है से चालान काटा गया है। जबकि उनका दावा है कि उनकी कार के शीशे पारदर्शी होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस के ऑटोमैटिक इंटेलिजेंस सिस्टम ने उनका चालान कर दिया है।
BIG NEWS: 3 महिलाओं से फार्म हाउस बुलाकर 9 लोगों ने रातभर किया बलात्कार, पुलिस में मचा हड़कंप
एसपी ट्रैफिक ने यह दी सफाई
वहीं इस पूरे मामले में जब गौतमबुद्धनगर के एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि पीड़ित की शिकायत पर एआरटीओ प्रवर्तन को वाहन की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच में अगर उस कार में काली फिल्म नहीं लगी पाई गई तो उनका चालान रद्द कर दिया जाएगा।