यह भी पढ़ें
Saharanpur News: यूपी के खादर से रेत माफिया को खदेडऩे को तैनात होगी पीएसी
नोएडा के डीएनडी पर लगी वाहनों की लंबी लाइन ने सोमवार काे नोएडा पुलिस ( Noida Police ) के पसीने छुड़ा दिए। पुलिस ने पहले से ही ये आंकलन कर लिया था की सोमवार को बॉर्डर पर आने वाले लोगों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा रहेगी। इसी के मद्दनेजर पुलिस ने तैयारी भी की थी। पुलिसकर्मियों के साथ बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पीएसी और आरएएफ के कर्मी भी तैनात किए गए थे। यह भी पढ़ें
वायरस का असर: सगाई के शगन में ‘वर’ को जोड़े के साथ मिला मास्क और सैनिटाइजर
निर्देश दिये गए थे कि सिर्फ वह ही लोग बॉर्डर पार करेंगे जिनके पास इसके लिए अधिकृत पास होगा। दिल्ली की ओर जाने वाले रास्तों पर डीएनडी से पहले कालिंदी कुंज और नोएडा गेट पर नए जांच स्थल भी बनाय गये। पुलिस के इंतजाम उस समय फेल हो गए जब वाहनों का रेला आया और दिल्ली–नोएडा बार्डर पर भीषण जाम लग गया। नोएडा पुलिस जाम को कम करने के लिए बार्डर को खोलना पड़ा। यह भी पढ़ें