पीड़ित युवक सुमित के मुताबिक वह सेक्टर 66 के एटीएम पैसे निकालने गया था। उसने 25 हजार रुपये निकाले। उसी दौरान कार में सवार चार बदमाश पहुंचे और हथियारों के बल पर सुमित से रुपये लूटकर कार से भाग निकले। सुमित ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया। आखिर, थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के नोएडा स्टेडियम के पास सुमित ने बदमाशों की कार के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। उसके बाद सुमित बदमाशों से भिड़ गया। इस दौरान सुमित ने कार में कुछ तोड़फोड़ भी की। शोर सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई। इससे घबराकर बदमाश कार छोड़कर भाग निकले।
ये भी पढ़ें : आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने किया रिहा एसपी सिटी ने बताया कि सुमित की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सुमित के मुताबिक उसने बदमाशों से अपने 14 हजार रुपये वापस छीन लिए, लेकिन शेष रकम लेकर बदमाश भाग निकले। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। उसके लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।