नोएडा

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली घी! नोएडा में 60 किलो घी और 10 किलो पनीर बरामद 

नवरात्रि में नकली घी का कारोबार तेज हो गया है। हाल ही में नोएडा में 60 किलोग्राम नकली घी पकड़ा गया है। कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये मिलावटी घी। आइए जानते हैं पूरी डीटेल।

नोएडाOct 05, 2024 / 11:51 am

Prateek Pandey

नोएडा में 60 किलो घी और 10 किलो पनीर बरामद

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की। टीम ने नोएडा में नकली देसी घी बनाने की डेयरी पर छापा मारते हुए 60 किलो मिलावटी घी और 10 किलो पनीर नष्ट किया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नवरात्रि के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इसी सिलसिले में विभाग ने शुक्रवार को सेक्टर-49 बरौला बाजार में छापेमारी की जिसमें 60 किलो मिलावटी घी और 10 किलो पनीर बरामद किया गया।

ऑफर चलाकर बेच रहे थे घी

दरअसल नेशनल डेयरी में 700 रुपए में घी खरीदने पर 250 ग्राम पनीर मुफ्त देने का ऑफर चल रहा था। इसी दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसपर एक्शन लेते हुए डेयरी से घी और पनीर जब्त किया और सैंपल लेकर शेष घी को सीज कर दिया वहीं पनीर को भी नष्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें

पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था चंदन, पुलिस ने पैर में मारी गोली

सात सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए

इसके अतिरिक्त, टीम ने सेक्टर-122 में एक दुकान से कुट्टू का आटा और गाय के घी का सैंपल लिया। सेक्टर-62 के आदर्श सब्जी मंडी में एक जनरल स्टोर से भी कुट्टू के आटे का नमूना लिया गया। मूंगफली और साबूदाना का नमूना भी भेजा गया है। इस तरह से कुल सात सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। अब जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Noida / कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली घी! नोएडा में 60 किलो घी और 10 किलो पनीर बरामद 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.