scriptअब शामली में मिले सैकड़ों प्राचीन मटके, इनमें मिला ऐसा सामान कि फटी रह गईं लोगों की आंखें | Antique Matke and Bones found in Shamli After Baghpat Sinauli | Patrika News
नोएडा

अब शामली में मिले सैकड़ों प्राचीन मटके, इनमें मिला ऐसा सामान कि फटी रह गईं लोगों की आंखें

बागपत के गांव सिनौली में मिला था प्रचीन रथ, ताबूत व तलवारें समेत काफी सामान, महाभारत काल से जोड़ा गया था इनका संबंध

नोएडाJul 03, 2018 / 12:20 pm

sharad asthana

Shamli News

अब शामली में मिले सैकड़ों प्राचीन मटके, इनमें मिला ऐसा सामान कि फटी रह गईं लोगों की आंखें

नोएडा। वेस्‍ट यूपी में इतिहास का खजाना मिलने का सिलसिला जारी है। बागपत के सिनौली में प्राचीन रथ व ताबूत मिलने के बाद अब शामली जिले में भी कुछ मटके मिले हैं। इनमें से कुछ ऐसा मिला है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें फटी रह गईं। हालांकि, यहां पुरातत्‍व विभाग की तरफ से कोई खुदाई नहीं हो रही है।
देखें वीडियो: खुदाई में मिली हड्डियां

बागपत में सिनौली में थीं प्राचीन वस्‍तुएं

हाल ही में बागपत के गांव सिनौली में प्राचीन वस्‍तुए मिली थीं। इस कारण सिनौली पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया था। बताया गया क‍ि वहां से मिली वस्‍तुएं महाभारत काल की थी। वहां से खुदाई के दौरान रथ, तलवारें व ताबूत मिले थे। पुरातत्‍वविदों ने इन्‍हें करीब 5000 साल पुराना बताया था। बाद में अधिक जांच के लिए इन्‍हें दिल्‍ली भेज दिया गया था। इसके बाद वहां मिले कंकाल के आधार यह भी कहा जाने लगा कि महाभारत के समय योद्धाओं की लंबाई छह से सात फुट होती थी। बताया गया कि ताबूत में मिला कंकाल किसी योद्धा का था।
यह भी पढ़ें

5 हजार साल पुरानी कब्र खुदी तो शव की जगह निकली ऐसी चीज, देखकर इतिहासकार भी रह गए दंग

खुदाई में मिले कई मटके

इसके बाद अब सोमवार को शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भिक्का माजरा में भट्टे की ईंट पथाई के लिए खुदाई के दौरान कई मटके मिले। इनके अंदर से मानव हड्डि‍यां मिली हैं। 30 फुट गहरे गड्ढों में मिली हड्डियां व मटके क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं। हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि ये कितने पुराने हैं।
यह भी पढ़ें

…तो खुलने लगे महाभारत के रहस्‍य, योद्धाओं के शवों के साथ किया जाता था ऐसा काम

मटके में मिलीं हड्ड‍ियां

सोमवार को शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के भिक्का माजरा गांव में भट्टे की ईंट पथाई के लिए खुदाई की जा रही थी। इस दौरान उसमें से कई मटके मिले। ग्रामीण सतपाल ने बताया कि खुदाई कर रहे मजदूरों ने जब मटके के अन्दर देखा तो उसमें हड्डियां मिली। इसके बाद वहां से कई मटके मिले। इनकी संख्या सैंकड़ों में है। ग्रामीणों के अनुसार, सभी मटकों में हड्डियां मिली हैं। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें

शह और मात के खेल का गवाह है लाक्षागृह

पुलिस ने रुकवाया खुदाई का काम

फिलहाल पुलिस ने खुदाई का काम बंद करवा दिया है। इस मामले में एसपी शामली दिनेश कुमार का कहना है कि भिक्‍का माजरा में कई मटके व हंडियां मिलने की सूचना मिली है। वहां पुलिस टीम को भी भेजा गया है। देखने में ये काफी प्राचीन लग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया है क‍ि इसके अंदर हड्डि‍यों जैसी कोई चीज मिली है। जांच के बाद ही इनके बारे में कुछ पता चल पाएगा। फिलहाल काम रुकवा दिया गया है।

Hindi News / Noida / अब शामली में मिले सैकड़ों प्राचीन मटके, इनमें मिला ऐसा सामान कि फटी रह गईं लोगों की आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो