यह भी पढ़ें
Alert: मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी है चेतावनी, इन तीन दिनों में तेज बारिश आैर आेले झेलने पड़ेंगे
महाराज गंज जेल में बंद है अनिल दुजाना आपको बता दें कि वेस्ट यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना इस समय महाराज गंज जेल में बंद है। शुक्रवार को उसको पेशी पर गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत लाया गया था। इस बीच अनिल दुजाना ने अपनी मंगेतर पूजा से मंगनी कर ली। इसके लिए बाकायदा अदालत से अनुमति ली गई थी। पूजा दुल्हन के लिबास में बागपत से आई थी। वकील ने अदालत से एग्रीमेंट पर परमीशन मिलने के बाद दोनों से मंगनी के शपथ पत्र पर साइन करा लिए। साइन होने के बाद अनिल दुजाना ने और पूजा ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। यह भी पढ़ें
पुलवामा आतंकी हमले पर जमियत-उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय सचिव माैलाना महमूद मदनी ने कहा
पेशी पर लाया गया था दुजाना को अधिवक्ता जितेंद्र नागर ने कहा कि अनिल दुजाना को यहां पेशी पर लाया गया था। वहीं, पूजा परिजनों के साथ बागपत से आई ज्ञी। उसने दुलहन के कपड़े पहने हुए थे। इसके लिए अदालत से अनुमति मांगी गई थी। वहां से परमीशन मिलने के बाद ही दोनों के शपथपत्र पर साइन कराए गए और अंगूठी पहनाई गई। दोनों एक-दूसरे को एक साल से जानते हैं और शादी करना चाहते हैं। मंगनी के बाद पूजा अनिल दुजाना के परिजनाें के साथ चली गई। यह भी पढ़ें